Top Recommended Stories

UP Election 2022: अखिलेश ने कसा तंज-योगीजी का गुल्लू इंतजार कर रहा, बिस्किट लेकर कब आएंगे

अयोध्या में रोडशो करने के बाद हनुमानगढ़ी दर्शन करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि 10 मार्च के बाद यूपी के सीएम योगीजी अपने गुल्लू के पास गोरखपुर चले जाएंगे. गुल्लू के लिए बिस्किट भी लेकर जाएंगे.

Published: February 26, 2022 1:35 PM IST

By Kajal Kumari

Akhilesh Yadav set to become leader of Opposition in UP Assembly
Akhilesh Yadav set to become leader of Opposition in UP Assembly

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है और अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर भी थम चुका है. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कल रविवार, 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. तमाम पार्टियों ने इस चरण की वोटिंग से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की है.

Also Read:

अखिलेश ने कसा तंज-योगी जी गोरखपुर अपने गुल्लू के पास जाएंगे

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, “ 10 मार्च के बाद सीएम वापस गोरखपुर चले जाएंगे. हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं. मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं. जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं.”

अयोध्या में किया रोड शो

शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि काफी दिनों बाद हनुमान गढ़ी आने का मौका मिला है. मुझे आशा है कि आने वाले वक्त में हम जनता को उस रास्ते पर ले जाने की कोशिश करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 1:35 PM IST