Top Recommended Stories

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बहन पल्लवी की आलोचना की, पूछा- सपा के टिकट पर क्यों लड़ रहीं चुनाव?

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर अपने पिता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के आदर्शों से समझौता करने को लेकर निशाना साधा.

Published: February 21, 2022 8:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बहन पल्लवी की आलोचना की, पूछा- सपा के टिकट पर क्यों लड़ रहीं चुनाव?
Anupriya Patel (File photo)

UP Election 2022: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर अपने पिता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के आदर्शों से समझौता करने को लेकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर पल्लवी पटेल, केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है. अनुप्रिया पटेल ने अपनी बड़ी बहन पल्लवी से सवाल किया, “यदि आप पिता के आदर्शों के प्रति इतने प्रतिबद्ध हैं तो आपने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न क्यों छोड़ दिया और समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनाव क्यों लड़ रही हैं?” वह अपना दल (सोनेलाल) का नेतृत्व कर रही हैं, जो भाजपा की सहयोगी है.

Also Read:

अपना दल (कामेरावादी) की नेता उनकी मां कृष्णा पटेल हैं. पल्लवी पटेल अपनी मां के साथ हैं. अनुप्रिया ने दावा किया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पहले तीन चरण के मतदान में सपा की साईकिल पंचर कर चुका है और बाकी बचे चरणों में भी विरोधियों को हार का सामना करना पड़ेगा. यह पूछे जाने पर कि सिराथू सीट उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि सभी 403 विधानसभा क्षेत्र सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.

सिराथू से पल्लवी पटेल के चुनाव मैदान में उतरने पर उपमुख्यमंत्री के लिए हाई-प्रोफाइल सीट पर मुकाबला मुश्किल हो गया है. हाल में मौर्य के इस दावे पर कि वह “सिराथू का बेटा” है, पल्लवी पटेल ने उन्हें बाहरी व्यक्ति कहे जाने को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह “सिराथू की बहू” है क्योंकि यहां उनकी शादी हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 8:37 PM IST