
UP Elections 2022: योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश, समर्थकों ने सुरक्षित बचाया
UP Assembly Elections 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गुरुवार को नामांकन भरने जाते समय उनपर ब्लेड से हमले की कोशिश हुई. हालांकि उनके सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी युवक को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में मंत्री और भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह (UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh) पर हमले की कोशिश हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गुरुवार को नामांकन भरने जाते समय उनपर ब्लेड से हमले की कोशिश हुई. हालांकि उनके समर्थकों ने आरोपी युवक को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा युवक से ब्लेड और केमिकल भी बरामद किया गया है.
Also Read:
भाजपा का ही पुराना कार्यकर्ता है आरोपी
बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी युवक भाजपा का ही पुराना कार्यकर्ता है. वो मंत्री पर हमले करने के लिए उनके करीब पहुंच पाता इससे पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया. हालांकि युवक के हमले की कोशिश से वहां तुरंत हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद बीजेपी पार्षद अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मंत्री जी तक नहीं पहुंच सका था.
कब की है घटना
घटना आज दोपहर करीब 12 बजे मुंडेरा ट्रासपोर्ट नगर में सिंह के केंद्रीय चुनाव कार्यालय की है. वहां सिद्धार्थ नाथ सिंह थे जो नामांकन भरने जा रहे थे, मगर तभी युवक हमले के इरादे से उनकी तरफ बढ़ा. मगर शक होने पर मंत्री और उनके समर्थकों ने उसे दबोच लिया. उसके पास प्लेड और कीटनाशक सल्फास था. आरोपी को धूमगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसका नाम हिमांशु दुबे बताया जाता है. मालूम हो कि सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार है. यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें