Top Recommended Stories

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव पर साधा निशाना, कहा- इनकी एक बात मुझे बहुत खटकी...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव पर निशाना साधा है.

Published: February 27, 2022 10:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव पर साधा निशाना, कहा- इनकी एक बात मुझे बहुत खटकी...

UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है. योगी ने एक ट्वीट में कहा ‘हां मैं भगवाधारी हूं.’ ट्वीट में टैग किये गये वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ‘एक बात मुझे बहुत खटकी है. कल आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे. वह बयान सृष्टि का भी अपमान है. सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है. भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं.’

Also Read:

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं. इसलिये बोलेंगे, क्योंकि यह भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है. सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है.’’ गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पिछले शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन के उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था.

उन्होंने कहा था ‘यह जो डबल इंजन की सरकार है. जब इंजन में जंग लग जाता है…. जंग का रंग क्या होता है. मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.’ डिम्पल ने कहा था ‘ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए जनता तैयार है और ऐसे इंजन को लाने के लिए जो उत्तर प्रदेश को एक संपन्न प्रदेश बनाएगा.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 10:58 PM IST