
UP Elections 2022: अमित शाह ने डोर टू डोर प्रचार किया, अखिलेश, मायावती पर निशाना साधा, गिनाए क्राइम के आंकड़ें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में सहारनपुर जिले और मुजफ्फरनगर जिले में डोर-टू-डोर प्रचार किया और प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान संबोधित किया

UP Elections 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपनी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवारों के प्रचार लिए सहारनपुर जिले और मुजफ्फरनगर जिले में डोर-टू-डोर प्रचार किया और प्रभावी मतदाता संवाद के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने सपा और बसपा पर जमकर हमले किए. मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले सपा-बसपा ने यहां शासन किया, बहनजी की पार्टी आती थी तो वो एक जाति की बात करती थी, कांग्रेस पार्टी आती थी तो वो परिवार की बात करती थी और अखिलेश बाबू आते थे तो वो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे. केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है.
Also Read:
अमित शाह ने सबसे पहले मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा के लिए प्रभावी मतदाता कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट के लिए घर-घर संपर्क अभियान 12:30 बजे किया. यहां साल डोर टूड डोर प्रचार किया.
अमित शाह ने कहा, ”अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए.”
#WATCH अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए: मुजफ्फरनगर में गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/RoqWm1qsOv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
अमित शाह ने कहा, कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो. अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
गृह मंत्री ने आज मुजफ्फरनगर और देवबंद में जनसंपर्क किया
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवबंद, सहारनपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए। pic.twitter.com/G7T0Gh9Izz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर के देवबंद में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. यहां शाह के अभियान में भारी भीड़ उमड़ी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में सदन विधानसभा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में सदन विधानसभा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। pic.twitter.com/kMhJAXKRas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
शाह ने कहा, मुजफ्फनगर में हुए दंगों के बाद आरोपियों को पीड़ित और पीड़ितों को आरोपी बना दिया गया था. भाजपा हमेशा दंगों के पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही.
आपने अगर इस बार वोट देने में गलती की, तो दंगे कराने वाले फिर से लखनऊ की कुर्सी पर बैठ जाएंगे.
शाह ने कहा, भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का करीब 1.48 लाख करोड़ रुपए चुकाया है. भाजपा के संकल्प पत्र में हम घोषणा करने वाले हैं कि गन्ने के भुगतान में अगर देरी होगी, तो उसका भुगतान सूद के साथ चीनी मिलें किसानों को देंगी.
आपने दो तिहाई बहुमत दिया, BJP ने योगी जी को CM बनाया और पलायन कराने वाला माफिया आज उत्तर प्रदेश से पलायन कर गया। माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड़ गया है या जेल में है या अखिलेश की प्रत्याशी सूची में है: सहारनपुर देहात में ग्राम कोटा में गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/6ZdmedBxfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2022
योगी सरकार बनने के बाद माफिया और अराजक तत्व बाउंड्री से बाहर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा ने जिस तरह से टिकट का बंटवारा किया है उससे ही साफ हो गया है कि वो क्या चाहते हैं. कहा कि 2017 में योगी सरकार बनने के बाद माफिया और अराजक तत्व बाउंड्री से बाहर हो गए. अमित शाह यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माफिया ने प्रदेश में अपना कब्जा जमाया था. आज जब मैं आया हूं तो कोई सुरक्षा की बात नहीं कर रहा है. बसपा की सरकार थी तो एक जाति की बात होती थी, कांग्रेस परिवार की बात करती थी और सपा गुंडों माफियाओं की बात करती थी. अब प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास है, हर कोई सुरक्षित है. कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे, माफियाओं ने प्रदेश को अपने कब्जे में ले रखा था, हर तरफ लोग असुरक्षित थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी प्रदेश के सारे गुंडे, माफिया बाउंड्री पार चले गए हैं।
2017 के बाद अब 2022 में आया हूं. सरकार का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आया हूं
गृह मंत्री ने कहा कि 2017 के बाद अब 2022 में आया हूं. सरकार का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आया हूं. योगी सरकार ने गुंडा माफिया सबको बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सपा सरकार गुंडागर्दी बढ़ाती है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ में 70 फीसदी तक की भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या. यही मुजफ्फरनगर है, जिसने उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत की नींव रखने की शुरूआत की थी और विपक्ष को धूल चटाई थी.
मुजफ्फरनगर में दंगे पीड़ितों को ही आरोपित बना दिया गया था
शाह ने कहा कि जब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना तभी मुजफ्फरनगर में दंगे हो गए. जो पीड़ित थे उन्हें आरोपित बना दिया और जो आरोपित थे उन्हें पीड़ित बना दिया। 2014 हो या 17 या फिर 19. यहीं मुजफ्फरनगर की धरती से लहर उठती है, जो काशी तक जाती है। इस बार भी यहीं से भाजपा की विजय की नीव डाली जाएगी। पहले यहां पर हर व्यक्ति को सिक्योरिटी की चिंता रहती थी.
योगी सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ में 70 फीसदी तक की गिरावट आई, मैंने अपना हिसाब दिया, अखिलेश यादव आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें
शाह ने कहा कि अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ में 70 फीसदी तक की भारी गिरावट आई है. मैंने अपना हिसाब दिया है. अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें. सपा को वोट गया तो फिर माफिया का राज होगा. मुजफ्फरनगर के दंगे याद हैं कि नहीं. पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की.
यदि इस बार गलती हुई तो फिर से दंगा कराने वाले का लखनऊ की गद्दी पर जा बैठेंगे
शाह ने कहा कि मैं बधाई देता हूं डाक्टर संजीव बालियान और यहां के संगठन को जो दंगा पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. जिन्होंने सड़क से लेकर अदालत तक पीड़ितों की लड़ाई. क्या आप भूल गए. यदि इस बार गलती हुई तो फिर से दंगा कराने वाले का लखनऊ की गद्दी पर जा बैठेंगे. मित्रों, भाजपा ने यहां पर कानून का राज स्थापित किया है.
सहारनपुर जिले और मुजफ्फरनगर में पार्टी प्रचार अभियान
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह के यूपी के सहारनपुर जिले और मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रचार अभियान के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा के लिए प्रभावी मतदाता कार्यक्रम सुबह 11:15 तय किया गया था. इसके बाद दूसरा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट के लिए घर-घर संपर्क अभियान 12:30 बजे हआ.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का तीसरा कार्यक्रम दोपहर 2:10 बजे सहारनपुर के देवबंद में प्रभावी मतदाता संवाद रहा. और चौथ कार्यक्रम प्रभावी मतदाता संवाद का दोपहल 3:15 बजे सहारनपुर देहात विधानसभा का ग्राम कोटा में हुआ और पांचवा कार्यक्रम सहारनपर की नगर विधानसभा सीट के लिए शाम 5:30 बजे तय किया है. यह घर-घर सपंर्क अभियान है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें