
UP Elections 2022: अपर्णा यादव ने शुरू की धुआंधार चुनावी सभाएं, कहा- योगी एक साधक, उन्हें दोबारा सीएम बनाए जनता
UP Assembly Elections 2022: प्रदेश में लखनऊ और बाराबंकी की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही अपर्णा यहां भगवा पार्टी के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.

YUP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही पूर्व सीएम मुलायम यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की सक्रियता काफी बढ़ गई है. प्रदेश में लखनऊ और बाराबंकी की सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही वो यहां भगवा पार्टी के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. अपर्णा ने बाराबंकी में सदर निर्वाचन क्षेत्र से अरविंद मौर्या के नामांकन से पहले आज गुरुवार को यहां दो सभाएं और लोगों से संवाद किया. भाजपा उम्मीदवार के नामांकन से पहले अपर्णा की सक्रियता को पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
Also Read:
जनसभा में क्या बोलीं अपर्णा यादव
जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भाभी अपर्णा यादव ने कहा- जिस तरह नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया, वो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने. उसी तरह जनता भाजपा को आशीर्वाद दे जिससे यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भाजपा सरकार बने. अपर्णा ने सदर विधानसभा में स्थित मौथरी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग भाजपा को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दे और एक बार फिर सरकार बनवाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा वह पार्टी है, जिसने देश में संस्कारों को दोबारा जीवित किया है.
साधक का जीवन जी रहे सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन की सुविधा दी. इसी तरह सीएम योगी एक साधक का जीवन जीकर जनता की भलाई का काम कर रहे हैं, वैसा देश में कोई भी नेता नहीं करता. अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से नेताजी मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया और उसके बाद एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनी, उसी तरह जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे जिससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन सके.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें