Top Recommended Stories

live

UP 5th Phase Voting Highlights: यूपी में 5वें चरण का मतदान संपन्न, 693 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

UP 5th Phase Voting Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में 693 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में सबसे ज्यादा 59.50% वोटिंग चित्रकूट में हुई. वहीं, प्रतापगढ़ का आंकड़ा (50.20%) सबसे कम रहा.

Updated: February 27, 2022 8:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

UP 5th Phase Voting Highlights: यूपी में 5वें चरण का मतदान संपन्न, 693 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

UP 5th Phase Voting Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली. पांचवें चरण के चुनाव में 693 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी  शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 53.93% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में सबसे ज्यादा 59.50% वोटिंग चित्रकूट में हुई. वहीं, प्रतापगढ़ का आंकड़ा (50.20%) सबसे कम रहा. इसके अलावा अमेठी में 52.82, रायबरेली में 56.06, सुल्तानपुर में 54.91, कौशांबी में 56.96, प्रयागराज में 51.29, बाराबंकी में 54.75, अयोध्या में 58,01, बहराइच में 54.68, श्रावस्ती में 57.24 और  गोंडा में 54.21 फीसदी वोट डाले गए.

Also Read:

Image

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल तथा 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे. सभी मतदेय स्थलों पर रैंप (दिव्यांगों की सुविधा के लिए), शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई थी.

यूपी में अब अंतिम दो चरणों में तीन और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना है. राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हुआ था. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Live Updates

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 6:36 AM IST

Updated Date: February 27, 2022 8:52 PM IST