Top Recommended Stories

UP Election Fourth Phase: यूपी में चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमा, बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

UP Fourth Phase Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव का प्रचार सोमवार शाम को थम गया. चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Published: February 21, 2022 6:30 PM IST

By Parinay Kumar

UP Fourth Phase Election 2022
(Represer

UP Fourth Phase Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव का प्रचार सोमवार शाम को थम गया. चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में यूपी की जिन 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें लखनऊ (Lucknow), पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur) और बांदा (Banda) शामिल हैं. चौथे चरण के मतदान (UP Fourth Phase Election Update) के पहले बीजेपी के कई दिग्गजों की साख दांव पर है. यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से उम्मीदवार हैं. शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Also Read:

पिछले चुनाव में 51 सीटों पर जीती थी बीजेपी

प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी.

इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

चौथे चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवार, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक हैं, जो लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में पाठक ने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उप्र के एक और मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं. वहीं, सरोजिनीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के बीच मुकाबला होगा.

लखनऊ उत्तर सीट पर भाजपा के टिकट पर डा नीरज बोरा दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. यहां उनका मुकाबला छात्र नेत्री समाजवादी पार्टी की पूजा शुक्ला से है. यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल को भी इस चरण में चुनावी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने हाल ही में कुछ समय पहले सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी इस चरण में मतदान होगा, जिसमें रायबरेली से भाजपा की अदिति सिंह मैदान में हैं. इससे पहले अदिति सिंह कांग्रेस के साथ थीं.

हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र (रायबरेली में) से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश सिंह, जो भाजपा में शामिल हो गए हैं, इस बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. तीन अक्टूबर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों के मारे जाने के बाद सुर्खियों में आए लखीमपुर में भी इस चरण में मतदान होगा.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.