UP: मेडिकल छात्र को आई लड़की की कॉल, मिलने गया तो हुआ अपहरण, डॉक्‍टर प‍िता से 70 लाख फिरौती मांगी

उत्‍तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के 21 साल के बेटे अपहरण के बाद यूपी पुल‍िस की 6 टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी

Published: January 20, 2021 3:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

UP: मेडिकल छात्र को आई लड़की की कॉल, मिलने गया तो हुआ अपहरण, डॉक्‍टर प‍िता से 70 लाख फिरौती मांगी
man kidnap wife 4

UP, Gonda, Medical student, kidnapping गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक डॉक्‍टर के बेटे का मंगलवार को तब अपहरण कर लिया गया, जब वह एक लड़की का कॉल आने के बाद उससे मिलने गया था. अपहरणकर्ताओं ने 22 जनवरी तक 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है और धमकी दी है कि पैसे नहीं मिलने पर हत्या कर दी जाएगी.

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौरव के आखिरी मोबाइल फोन की लोकेशन सोमवार शाम को लखनऊ रोड पर थी. तब से उसका फोन स्विच ऑफ है. उसके एक सहपाठी ने कहा कि गौरव सोमवार दोपहर को कैंपस से निकला था. उसके पास किसी लड़की का फोन आया था.

गोंडा जिले के एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के 21 साल के बेटे अपहरण के बारे में एसपी शैलेश पांडे के मुताबिक, गौरव हलधर गोंडा के हरिपुर इलाके में एक प्राइवेट कॉलेज से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल एंड सर्जरी (बीएएमएस) कर रहा है और कैंपस हॉस्टल में रह रहा था, जब उसका अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने 22 जनवरी तक 70 लाख रुपए  की फिरौती की मांग की है. पैसे नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी है.

एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है, जबकि कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी को पुलिस स्कैन कर रही है. गौरव के पिता निखिल हलधर बहराइच में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं. हलधर ने अपनी एफआईआर में कहा कि उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से सोमवार दोपहर को बात की थी.

मंगलवार सुबह, हलधर ने सोचा कि गौरव कॉलेज परिसर में कक्षाओं में भाग लेगा, हालांकि, मंगलवार शाम को, हल्दर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने अपने बेटे को रिहा करने के लिए 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी. लड़के के पिता ने मंगलवार शाम पुलिस को फिरौती के बारे में सूचना दी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.