UP Gram Panchayat Election 2021: टल जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ये है वजह, जानिए कब होगी परीक्षा...

UP Gram Panchayat Election 2021: यूपी पंचायत चुनाव की वजह से राज्य की बोर्ड परीक्षाएं टल सकती हैं, जानिए कब होगी परीक्षा...

Published: March 27, 2021 8:38 AM IST

By Kajal Kumari

UP Board Exam 2021
UP Board परीक्षा 2021

UP Gram Panchayat Election 2021: उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का एलान हो चुका है और इसके साथ ही यूपी बोर्ड की हाई स्कूल (UP Board class 10th Exams)और इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 (UP Board 12th class exams) का टलना तय हो गया है. राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि अब पंचायत चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके लिए अब यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी करेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से 12 मई तक होनी थीं और अब उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तारीख बदलने की पूरी उम्मीद है.

परीक्षाओं की तिथि बदलने की एक सबसे बड़ी वजह ये है कि ग्राम पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियों में जहां 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, वहीं 90 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्र स्कूल भवनों में बनाए जाएंगे. तो ऐसे में पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं साथ-साथ कराना संभव नहीं हो सकेगा.

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 24 अप्रैल से 12 मई तक कार्यक्रम जारी किया है. वहीं उच्च न्यायालय ने भी पंचायत चुनाव 12 मई, 2021 तक कराने के निर्देश दिए हैं. तो ऐसे में चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ तो हो नहीं सकतीं हैं.

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं और इसके कारण इस वर्ष 8,513 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे 56,03,813 छात्र-छात्राओं में से 29,94,312 परीक्षार्थी हाईस्कूल से है, जबकि 26,09,501 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.