
UP: Unnao में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों लड़कियों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ, FSL Team ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
Uttar pradesh, Unnao, Lates news: डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने एसोहा में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां 17 फरवरी को तीन लड़कियां बेसुध पड़ी मिली थीं

Uttar pradesh, Unnao, Lates news:उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao)जिले के असोहा (Asoha) इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार यानि 17 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली दो लड़कियों का आज शुक्रवार को सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. जबकि एक लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, जांच के लिए पहुंचे डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम Forensic Science Laboratory (FSL) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
Also Read:
उन्नाव केस में डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने एसोहा में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां 17 फरवरी को तीन लड़कियां बेसुध पड़ी मिली थीं. 17 फरवरी को अस्पताल में दो लड़कियों की मौत हो गई और आज उन्हें आराम करने के लिए रखा गया. जबकि, एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Unnao case: The dog squad and Forensic Science Laboratory (FSL) team inspect the site in Asoha where three girls were found lying unconsious on February 17.
Two girls died at the hospital on Feb 17 and were laid to rest today. While, one is under medical treatment at a hospital pic.twitter.com/mwdGWIQeFT — ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2021
खेत पर संदिग्ध हालत में मिली थीं तीन दलित किशोरी
बता दें कि असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में बुधवार शाम खेतों में घास लेने गई तीन दलित किशोरियों के खेत पर संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कोमल (15) और काजल (14) को मृत घोषित किया था, जबकि तीसरी लड़की रोशनी (16) की हालत गंभीर देखकर उन्नाव अस्पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि कानपुर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
Unnao case: Last rites of two girls to be held in Asoha today; police and local administration deployed pic.twitter.com/o4Yvk8GYpX
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2021
सुबह लगभग 10 बजे दोनों किशोरियों की अंत्येष्टि कर दी गई
गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों किशोरियों के शवों को गांव लाया गया था, लेकिन प्रशासन के प्रयासों के बाद शवों की अंत्येष्टि नहीं हो पाई थी, शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे दोनों किशोरियों की अंत्येष्टि कर दी गई. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया था.
FIR has been registered on the basis of the information given by the family members. Prima facie reveals symptoms of poisoning, no signs of any assault on the bodies. Viscera preserved for analysis: IG Lucknow range, on Unnao case pic.twitter.com/yZokJkyFhm
— ANI UP (@ANINewsUP) February 18, 2021
अंत्येष्टि के समय भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक थे
परिजनों की ओर से किसी भी तरह का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है. किशोरियों की अंत्येष्टि के समय भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत व स्थानीय विधायक अनिल सिंह मौजूद थे. विपक्षी दल से कोई भी राजनीतिक नेता अंतिम संस्कार के समय मौजूद नहीं था.
अवरोधक लगा कर लोगों को रोका जा रहा था
जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की थी और गांव के करीब एक किलोमीटर पहले से ही अवरोधक लगा कर लोगों को रोका जा रहा था. पुलिस क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी हर अवरोधकों पर पर लोगों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
जिले के 6 पुलिस थानों के पुलिस बल लगातार अपनी नजर रखे थी
पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के साथ जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व जिले के 6 पुलिस थानों के पुलिस बल लगातार अपनी नजर बनाए थे.
अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया था कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित परिवार अपनी बेटियों की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहा है
क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया था कि पीड़ित परिवार अपनी बेटियों की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहा है. हालांकि, परिजन किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लिहाजा उनकी तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक से दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने गुरुवार को कहा था कि दोनों लड़कियों के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. उसकी रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें