
क्या Uttar Pradesh में भी शराब पर लगेगी पाबंदी? जानें CM योगी ने क्या कहा...
UP liquor News: बिहार और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में शराब पर पाबंदी है.

UP liquor News: बिहार और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में शराब पर पाबंदी है. उधर नई आबकारी नीति बनाने के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को संकेत दिया कि वह राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं. बहरहाल, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के हित में सभी कदम उठाएगी.
Also Read:
नई आबकारी नीति के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति या एक घर में महज 6 लीटर शराब ही रखी जा सकेगी. अगर इससे अधिक मात्रा में शराब रखनी है तो आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस कदम से शराब की तस्करी पर रोक लगेगी और यह राज्य के हित में हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने की योजना है? उन्होंने कहा कि ‘हम जबरन कुछ नहीं कर सकते, लेकिन राज्य के हित के लिए जो भी होगा हम वह कदम उठाएंगे.’ उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य बिहार और गुजरात में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई आबकारी नीति के तहत अगर आप अपने घर में तय सीमा से अधिक शराब रखते हैं तो आपको आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा. यही नहीं इस लाइसेंस के लिए़ सालाना 12000 रुपये आपको यूपी सरकार को देना होगा. वहीं 51,000 रुपये आबकारी विभाग को सिक्योरिटी के रूप में देना होगा. बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ अधिक मात्रा में शराब रखने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें