Top Recommended Stories

UP Minister Portfolio: यूपी में हुआ मंत्रिमंडल का बंटवारा, जानें CM योगी ने किसे सौंपा कौन सा विभाग; देखें पूरी LIST

UP Minister Portfolio Allocation: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया.

Updated: March 28, 2022 8:55 PM IST

By Parinay Kumar

Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा.

UP Minister Portfolio Allocation: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. पहले की ही तरह सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने अपने पास गृह विभाग रखा है वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को स्वास्थ्य, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को ग्राम विकास, स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को जल शक्ति, जतिन प्रसाद (Jitin Prasad) को PWD, एके शर्मा (AK Sharma) को नगर विकास और चौधरी लक्ष्मी नारायण (Chaudhary Lakshmi Narayan) को गन्ना विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

Also Read:

इसके अलावा नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, अनिल राजभर को श्रम एवं सेवायोजन, संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, राकेश सचान को लघु विकास, आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा, संजय निषाद को मत्स्य, नितिन अग्रवाल को आबकारी, कपिल देव अग्रवाल को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, रवींद्र जायसवाल को स्टांप एवं न्यायालय, असीम अरुण को समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा, दयाशंकर सिंह को परिवहन और गुलाब देवी को माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.

वहीं, सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य, नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, सूर्य प्रताप शाही को कृषि एवं अनुसंधान, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण एवं बाल विकास, जयवीर सिंह को पैटर्न एवं संस्कृत, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज, धर्मपाल सिंह को पशुधन, दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास नियुक्ति विभाग, कार्मिक विभाग, गृह विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व खाद एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, खनिज और सामान्य प्रशासन समेत 34 विभाग रखे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें