UP MLC Election 2022: यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में घोषित कर दिए हैं
Updated Date:January 28, 2022 11:55 PM IST
UP MLC Election 2022: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में 3 और 7 मार्च को होंगे. इसके सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे.
पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में 6 निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें दो सदस्य हैं.
प्रथम चरण
Also Read
- NIA के डिप्टी एसपी और उनकी पत्नी की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर मुनीर और उसके गुर्गे को फांसी सजा
- UP: कानपुर में हत्या, लूट, जबरन वसूली के आरोपी मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्ति पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर
- Balrampur Accident: बलरामपुर में बारातियों से भरी जीप की ट्रैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत, पति-पत्नी समेत 6 की मौत
- 3 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी
- नामांकन पत्र 4 फरवरी से 11 फरवरी तक भरे जा सकेंगे
- 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी
- 16 को नाम वापस लिए जा सकते हैं
- मतदान - 3 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा
दूसरा चरण
-दूसरे चरण के लिए 7 मार्च को होने वाले मतदान की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी
-17 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे
-18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी
- 21 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे
-मतदान - 7 मार्च को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा
मतगणना: दोनों चरणों की मतगणना 12 मार्च को होगी.
ये हैं सीटे, जिन पर चुनाव होने हैं
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर.मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, कानपुर-फतेहपुर, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर,
बता दें कि मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य चुने जाते हैं, बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:January 28, 2022 11:55 PM IST
Updated Date:January 28, 2022 11:55 PM IST