Top Recommended Stories

UP: मुनव्वर राना का बेटा तबरेज गिरफ्तार, आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा

शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा के खिलाफ अपने चाचाओं को झूठे मामले में फंसाने के लिए खुद पर हमला करवाने का आरोप है

Published: August 26, 2021 6:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Munawwar Rana, Tabrez Rana, Firing case, Rae Bareli, property dispute, UP, UP Crime, UP Crime, crime News, UP Police, Lucknow,
(फाइल फोटो)

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana’s son) के बेटे तबरेज राणा (Tabrez Rana) को कल बुधवार को रायबरेली (Rae Bareli) की पुलिस ने राजधानी लखनऊ के लालकुआं इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आज तबरेज राणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विवादित बयानों से सुर्खियों में चल रहे शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा के खिलाफ अपने चाचाओं को झूठे मामले में फंसाने के लिए खुद पर हमला करवाने का आरोप है. राणा के बेटे का अपने चाचाओं के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

Also Read:

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रायबरेली में बताया कि तबरेज राणा को उसके खिलाफ रायबरेली में दर्ज मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है. तबरेज तिलोई से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सुरक्षा और मीडिया में प्रचार पाने के लिए खुद पर हमले की योजना बनाई थी.

शायर के बेटे ने रायबरेली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 जून को हिंडोला रातापुर इलाके के पास एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर हमला किया था. पुलिस के मुताबिक कि जब मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष पुलिस बल का गठन किया गया और उसने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज मामले की जांच की थी तब तबरेज राणा के दावों में कई विसंगतियां पाई गई थी.

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया था कि घटना के समय तबरेज एक वाहन में अकेला पाया गया था, हालांकि उसने दावा किया था कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. विस्तृत जांच में यह पता चला था कि तबरेज़ का अपने चाचाओं के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसे उन्होंने फरवरी 2021 में ही बेच दिया था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि तबरेज ने अपने दो साथियों – हलीम और सुल्तान अली – के साथ मिलकर खुद पर हमले की कहानी बनाई, ताकि गोली चलने के मामले में वह अपने चाचाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकें.

पिछले शुक्रवार को शायर मुनव्वर राणा के के खिलाफ राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करने के मामले में धार्मिक भावना भड़काने, अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 6:56 AM IST