
UP News: सांवला रंग देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मारे शर्म के दूल्हे ने उठाया ये खौफनाक कदम...
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें दूल्हे ने सांवला रंग होने की कीमत चुकाई है. दूल्हे का सांवला रंग देखकर दुल्हन ने जब शादी करने से इनकार, कर दिया तो मारे शर्म के दूल्हे ने उठाया ये खौफनाक कदम...

UP News: उत्तर प्रदेश में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा कि क्या रूप-रंग इतना मायने रखता है कि उसके लिए किसी की जान पर बन आए. शादी के लिए अपने सपनों के राजकुमार का सपना देखने वाली दुल्हन के सामने जब सांवले रंग का दूल्हा आया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. ये बात दूल्हे के दिल में ऐसी चुभी कि उसने शर्म के कारण जान देने तक से परहेज नहीं किया. ऐसा ही कुछ फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला, पीलिया गांव निवासी मुन्ना लाल ने अपने बेटे विनोद की शादी अजमापुर गांव मैं ललिता के साथ तय की थी. तब उन्हें क्या पता था कि बेटे के रंग के कारण शादी में इतनी बड़ी खलल पड़ जाएगी.
Also Read:
- Hari Shankar Tiwari Death: पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक हरिशंकर तिवारी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
- UP Municipal Results: निकाह ने बदल डाली सना की किस्मत, प्राइवेट स्कूल टीचर से बन गईं नगर पालिका अध्यक्ष; जानें पूरी दास्तां
- Gyanvapi Mosque Case: कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की ASI से सर्वे कराने की याचिका सुनवाई के लिए की मंजूर
धूमधाम से विनोद की बारात ललिता के दरवाजे पर पहुंची. झूमते नाचते बारातियों का वधूपक्ष ने भरपूर स्वागत किया. जैसे ही बारात द्वार पूजा के लिए जय माल के लिए स्टेज पर पहुंची वैसे ही ललिता ने विनोद को देखा, विनोद को देखते ही ललिता के सपने चकनाचूर हो गए. हाथ में जय माला लेकर वह स्टेज पर पहुंची और विनोद के सांवले रंग को देखते ही उसने जयमाला डालने से इनकार कर दिया और स्टेज से मुंह फेरकर वापस चली गई.
घर के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि दूल्हा सांवला है, मैं इससे शादी नहीं कर सकती. काफी समझाने के बाद भी जब ललिता नहीं मानी तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से बात की. जिसके बाद विनोद के पिता बिना दुल्हन लिए बारात को वापस ले जाने को राजी हो गए. इसके बाद तो गांव में लोग आपस में चर्चा करने लगे. लोगों की बातों को सुनकर विनोद को इतना बुरा लगा कि वो परेशान रहने लगा. विनोद को इतनी शर्म आई कि वह कमरे में बंद हो गया और फांसी लगा ली.
बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता मुन्नीलाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जो पिता धूमधाम से बारात लेकर बेटे की दुल्हन की डोली लेने गया था अब अपने कंधे पर बेटे का शव लेकर चल पड़ा. इस खबर से पूरे इलाके में गहरी खामोशी छा गई. जिस घर में शादी की चहल-पहल थी वहां मातम पसर गया और चीख-पुकार मच गई. विनोद के भाई प्रवीण ने बताया की भाई की शादी तय की थी, लेकिन रंग सांवला होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया इसी वजह से उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें