
UP News LIVE Updates:पेपर लीक मामले में विनय पांडेय निलंबित, बढ़ रहा कोरोना, कैबिनेट में 9 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए यूपी की खबरें...
UP News in Hindi : यूपी में योगी सरकार ने पेपर लीक मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए विनय पांडेय को निलंबित कर दिया है. योगी कैबिनेट में आज नौ एजेंडों पर मुहर लगाई गई. पुलिस की परीक्षा में मुन्ना भाई धराया और अयोध्या में मंदिर-मस्जिद ने पेश की नई मिसाल, जानिए यूपी की बड़ी खबरें....

UP News LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में पेपर लीक कांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाए गए विनय कुमार पाण्डेय को आज निलंबित कर दिया है. यूपी की अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने बताया कि पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के खिलाफ सीएम के निर्देश पर तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को आज निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले विनय कुमार पाण्डेय को 21 अप्रैल को उनके पद से हटाकर साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू प्राच्य भाषाएं के निदेशक के पद पर भेजा गया था.उनके स्थान पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद का कार्यभार अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को सौंपा गया था.
Also Read:
कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर
योगी कैबिनेट की हुई बैठक में मंगलवार को 10 में से 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है. कैबिनेट ने इथेनॉल के उत्पादन को मंजूरी दे दी है, उत्तर प्रदेश 10 लाख लीटर इथेनॉल का प्रोडक्शन करेगा.
विधानसभा की एक समिति बनी है, जिसके अध्यक्ष सुरेश खन्ना होंगे. इस समिति में बेबी रानी, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह को भी शामिल किया गया है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल सुरक्षा आदि से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है. यह प्रस्ताव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की निविदा से जुड़ा है. एक्सप्रेसवे पर 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहनों को मंजूरी दी गई है.
बेसिक इंस्ट्रक्टर्स का वेतनमान 9 हजार रुपये कर दिया गया है. जबकि इंस्ट्रक्टर्स का 2000 वेतनमान बढ़ा है.
रसोइयों का वेतन 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है.
पीजीआई के सामने वाली जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर की गई है और पीडब्ल्यूडी के अनुरक्षण से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है.
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएससी की सीधी भर्ती 2020-21 में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है.अभियुक्त सर्वेश कुमार अलीगढ़ के पचवारी इगलास का निवासी है.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
कोविड की बूस्टर डोज लगाने में लाएं तेजी, उतरा लाउडस्पीकर
सीएम योगी ने 8 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि एक भी नागरिक टीका कवर से वंचित न रहे.
अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां राम जानकी मंदिर और उसके कुछ ही दूरी पर स्थित सुन्नी जामा मस्जिद ने मिलकर धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का बड़ा उदाहरण पेश किया है. दोनों जगहों पर लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला किया गया है.
यूपी में लगातार तीसरे दिन दो सौ से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना के 210 नए मामला सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 94,324 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें