Top Recommended Stories

Opinion Poll: किसान आंदोलन का गढ़ रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा की भाजपा को कड़ी टक्कर, जानें CM के रूप में कौन पसंद

किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही देखने को मिला था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता किस पार्टी को अपना बहुमत देती है और किस पार्टी को विपक्ष में रखती है यह देखना दिलचस्प होगा. Zee News के ओपिनियन पोल में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की राय जानी.

Updated: January 19, 2022 8:45 PM IST

By Digpal Singh

Opinion Poll: किसान आंदोलन का गढ़ रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा की भाजपा को कड़ी टक्कर, जानें CM के रूप में कौन पसंद

Janta ka Mood Opinion Poll: किसान आंदोलन (Farmer’s Agitation) का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही देखने को मिला था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाटलैंड के नाम से भी जाना जाता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में इसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) की जनता किस पार्टी को अपना बहुमत देती है और किस पार्टी को विपक्ष में रखती है यह देखना दिलचस्प होगा. Zee News के ओपिनियन पोल में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की राय जानी. इस ओपिनियन पोल में हमने जाना कि यहां की जनता किसे चुनकर लखनऊ भेज रही है. हमने जाना कि यहां से किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे और यह वोट उन्हें कितनी सीटें दिलाएंगे. यही नहीं हमने यह भी जाना कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता किस नेता को अपने अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.

Also Read:

Zee News के Opinion Poll के अनुसार 2022 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 36 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 41 फीसद वोट शेयर मिला था. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को RLD के साथ गठबंधन का फायदा मिलता स्पष्ट रूप से दिख रहा है और उसका वोट शेयर पिछले चुनाव के 22 फीसद से बढ़कर 37 फीसद तक पहुंचता दिख रहा है. कांग्रेस को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 14 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान है और इसमें उसे पिछले चुनाव के 8 फीसद से फायदा होता दिख रहा है. जबकि बसपा (BSP) को वोट शेयर के लिहाज से भारी नुकसान होता दिख रहा है. साल 2017 में बसपा को 21 फीसद वोट शेयर मिला था, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उसे सिर्फ 6 फीसद वोट शेयर मिलने की संभावना है.

सीटों के लिहाज से देखें तो Zee News के Opinion Poll के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 71 सीटों में से इस बार भाजपा को 33-37 सीट मिलने की संभावना है, जबकि 2017 में उसे 52 सीटें मिली थीं. समाजवादी पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पिछले चुनाव में सिर्फ 15 सीटें मिली थीं, इस बार उसका राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन है और इसका फायदा होता भी दिख रहा है. ओपिनियन पोल के अनुसार सपा-आरएलडी के गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस (Congress) को पिछली बार यहां दो सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार हो सकता है उसका खाता भी न खुले. बसपा को पिछली बार सिर्फ एक सीट मिली थी, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उसे 2-4 सीटें मिलने की संभापना है. अन्य इस बार खाता खोलते नहीं दिख रहे.

अगर मुख्यमंत्री पद (CM Face) के दावेदारी की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर लोग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी अपने अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. उन्हें 43 फीसद लोग पसंद करते हैं. हालांकि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को 41 फीसद लोग अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. मायावती (Mayawati) को भी 9 फीसद लोग मुख्यमंत्री बनता देख रहे हैं, 4 फीसद लोग प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और 3 फीसद लोग किसी भी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.