Top Recommended Stories

Zee News Opinion Poll: अवध में BJP के खाते में आ सकती हैं 76-82 सीटें, सपा को बड़ा फायदा!

Zee News के ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को अवध में 43% वोट मिल सकता है, वहीं 32 प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में जा सकता है. वहीं, सीटों की बात की जाय तो बीजेपी+ को 76-82 सीटें, सपा+ को 34-38, कांग्रेस को 1-3 और बसपा को कोई सीट मिलता नहीं दिखा रहा है.

Published: January 19, 2022 7:28 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Parinay Kumar

Zee News Opinion Poll: अवध में BJP के खाते में आ सकती हैं 76-82 सीटें, सपा को बड़ा फायदा!

UP Opinion Poll 2022 Zee News: उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. Zee News और DesignBoxed ने राज्य के 11 लाख लोगों की राय ली है. ओपिनियन पोल में उत्तर प्रदेश को छह अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है. 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच किये गए ओपिनियन पोल के दौरान जब अवध के लोगों की राय ली गई तो यहां वोट शेयर में अवध में बीजेपी का 5 फीसदी का फायदा हो सकता है. वहीं, सपा का भी वोट 10 प्रतिशत बढ़ सकता है. यहां BSP को 15 फीसदी का नुकसान हो सकता है.

Also Read:

ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को अवध में 43% वोट मिल सकता है, वहीं 32 प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में जा सकता है. BSP और कांग्रेस (Congress) का वोट शेयर 8-8 फीसदी और अन्य का 9 फीसदी वोट प्रतिशत रह सकता है. वहीं, सीटों की बात की जाय तो बीजेपी+ को 76-82 सीटें, सपा+ को 34-38, कांग्रेस को 1-3 और बसपा को कोई सीट मिलता नहीं दिखा रहा है. अन्य के खाते में भी 1-3 सीटें रह सकती हैं. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अवध में 93 सीटें मिली थी, जबकि सपा के खाते में महज 9 सीटें आई थीं. बीते चुनाव में कांग्रेस ने तीन, बसपा को 8 और अन्य के खाते में 06 सीटें आई थीं.

अवध के लोगों से जब सबसे पसंदीदा सीएम के बारे में पूछा गया तो योगी आदित्यनाथ को 47%, अखिलेश यादव को 34% और मायावती को 10 % लोगों ने सबसे पसंदीदा बताया. प्रियंका गांधी को 05 और अन्य को 04 फीसदी लोग पंसदीदा सीएम बता रहे हैं.

किन पार्टियों में है यूपी की जंग

बता दें कि यूपी में एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता हथियाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. तीसरी तरफ मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी है जो 10 साल से सत्ता से बाहर है और एक बार फिर यूपी की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है. प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृ्त्व में कांग्रेस भी इस बार उत्तर प्रदेश में जोर (up elections 2022) अजमाइश कर रही है, ताकि सबसे बड़े प्रदेश में उसका सत्ता से अज्ञातवास खत्म हो. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टियां भी यूपी के चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 7:28 PM IST