
UP Polls: यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट देने का अखिलेश यादव ने किया बचाव- जानें क्या बोले सपा प्रमुख
UP Polls 2022: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट देने का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.

UP Polls 2022: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट देने का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. मामले उनके पति के खिलाफ हैं. अखिलेश यादव ने बुधवार को बयान में कहा कि गायत्री प्रजापति की पत्नी पर उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है, मामले उनके पति के खिलाफ है. आजम खां के खिलाफ ज्यादातर मामले भाजपा शासन में दर्ज किए गए थे. वहीं, जहां तक नाहिद हसन का सवाल है, भाजपा (सरकार) ने उनके खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं. सपा ने नाहिद हसन को कैराना सीट से और आजम खां को रामपुर सदर से प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही नेता जेल में हैं और वहीं से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
Also Read:
गायत्री की पत्नी महाराजी प्रजापति, आजम खां और नाहिद हसन को टिकट देने से अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर हैं. भाजपा का कहना है कि सपा जेल में बंद अपराधियों को टिकट दे रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी और उनके सहयोगी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लौटने से नहीं रोक सकते हैं और आरोप लगाया कि सपा अपराधियों को टिकट दे रही है. सपा प्रदेश में फिर से भाजपा के कमल को खिलने से नहीं रोक पाएगी.
उन्होंने कहा, सपा ने आगामी चुनाव के लिए जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उससे पता चलता है कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि गैंगस्टरों, अपराधियों, माफियाओं की पार्टी है. यूपी में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को धमका रहे हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें