
UP Polls 2022: करहल में रोमांचक हुआ मुकाबला, अखिलेश यादव के खिलाफ BJP ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा
करहल विधानसभा सीट (Karhal Seat) पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को मैदान में उतारा है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट (Karhal Seat) पर मुकाबला रोमांचक होता दिख रहा है. करलह सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने के कुछ देर बाद ही सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी सिंह बघेल) ने भी अपना पर्चा भर दिया. मालूम हो कि एसपी सिंह बघेल कभी सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी (PSO) रह चुके हैं.
Also Read:
अखिलेश यादव के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा. विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा.
प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा। विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से नामांकन दाखिल करने पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल pic.twitter.com/T6DLr379Mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2022
करहल सीट पर सपा का दबदबा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी (SP) का वर्चस्व है. बीते तीन विधानसभा चुनाव से करहल पर सपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. सपा ने यहां 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की है. मालूम हो कि इस सीट का प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी (SP) के सोबरन सिंह यादव (Sobaran Singh Yadav) 2007 से करते आ रहे हैं. 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इस साल क्या इस सीट पर बीजेपी का जादू चलेगा या अखिलेश यादव आसानी से विधानसभा पहुंच जाएंगे. यह देखना दिलचस्प रहेगा.
करहल विधानसभा (Karhal Assembly Seat) सैफई से करीब है. यहां सपा परिवार का काफी दखल रहता है. यह एक वजह भी है, जिससे इसे समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा करहल विधानसभा सीट पर हमेशा से यादव मतदाताओं का दबदबा रहा है. यहां यादव वोटरों की संख्या 1.44 लाख है.
किस-किस में मुकाबला
कांग्रेस ने इस सीट पर अखिलेश के खिलाफ ज्ञानवती यादव को मैदान में उतारा है वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पहली बार कुलदीप नारायण को टिकट दिया है.
यूपी में 7 चरणों में विधासभा चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
करहल सीट पर चुनाव कब
मतदान – 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें