
Akhilesh के आरोप पर BJP का पलटवार- 'आप और आपके गठबंधन को रोकने की जरूरत नहीं, 2014 में जनता का किया फैसला अब भी कायम'
अखिलेश के आरोप पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फैसला 2014 में कर दिया जो आज भी कायम है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जी जान से जुटी हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोकने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मेरे हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. हालांकि थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई.
Also Read:
- अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी, कहा- 'शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए', रामचरितमानस की चौपाई का बताया अर्थ
- पाकिस्तान में 250 रुपये किलो प्याज, भारत में इतना सस्ता कि किसान कर रहे हैं दाम बढ़ाने की मांग
- उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी, नीतीश कुमार पर किया यह कटाक्ष
श्री अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है,नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुँचाने वाला तैयार है,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 28, 2022
अखिलेश के आरोप पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फैसला 2014 में कर दिया जो आज भी कायम है. नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें. दरअसल अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और इसलिए वह हेलीकॉप्टर से वहां जा रहे थे.
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
उधर, अखिलेश ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद कहा, मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं. उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए. मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें