Top Recommended Stories

UP Polls 2022: गोंडा के तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सविता पाण्डेय BJP में शामिल

UP Assembly Polls 2022: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Constituency) से कांग्रेस (Congress) की घोषित प्रत्याशी सविता पाण्डेय (Savita Pandey) ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली.

Updated: February 6, 2022 10:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Savita Pandey

UP Assembly Polls 2022: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की तरबगंज विधानसभा सीट (Tarabganj Assembly Constituency) से कांग्रेस (Congress) की घोषित प्रत्याशी सविता पाण्डेय (Savita Pandey) ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके अलावा कई अन्य नेताओं व पूर्व मंत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश में भाजपा के मीडिया के सह-प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि तरबगंज से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सविता पांडेय ने भाजपा राज्य मुख्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Also Read:

बयान के अनुसार, सविता पांडेय ने इस मौक़े पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ की जनकल्याणकारी नीति से प्रभावित होकर मैं भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही हूं.’ उन्होंने कहा कि विगत पांच साल में प्रदेश में मां, बहन, बेटी की सुरक्षा व सम्मान के प्रति प्रदेश भाजपा सरकार की प्रतिबद्वता से प्रत्येक महिला में यह विश्वास अटूट हुआ हैं कि बेटी सिर्फ भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है.

दुबे ने बताया कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के समक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा (शाहजहांपुर), बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तारकेश्वर उपाध्याय (आजमगढ़), कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हंसमुखी शंखवार, कांग्रेस महिला कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पाठक समेत कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 10:23 PM IST

Updated Date: February 6, 2022 10:23 PM IST