
UP Polls 2022: सपा विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं उकसाने के आरोप में FIR दर्ज
मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी का एक वीडियो आया, जिसमें वह कह रहे हैं कि पिछले 5 सालों में हर थाने पर 'हिंदुगर्दी' का बोलबाला था, उनकी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे

UP Polls 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तीखे बयानों के बीच आज बुधवार को मेरठ (Meerut) के सपा विधायक (SP MLA) रफीक अंसारी (Rafiq Ansari) के खिलाफ धार्मिक भावनाएं उकसाने के आरोप (allegedly inciting religious sentiments) में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई है. उनका एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पिछले 5 सालों में हर थाने पर ‘हिंदुगर्दी’ का बोलबाला था… मेरठ के मुसलमान, नौजवानों को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन उन्होंने (बीजेपी ने) आपको दबाने की कोशिश की. हालात ठीक नहीं हैं… उनकी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे.
Also Read:
#UPDATE | FIR registered against Rafiq Ansari, SP MLA from Meerut for allegedly inciting religious sentiments. https://t.co/7jwhHPS02v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
मेरठ में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कथित तौर पर सांप्रदायिकता से प्रेरित अपने विवादित बयान पर सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, पांच साल ये सरकार चली है, शासन जो आदेश प्रशासन को देता है वही किया जाता है. इन्होंने ठोको नीति अपनाई है. अल्पसंख्यकों को मारा, दलितों को मारा…:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें