
किसका कटेगा टिकट, किस पर भरोसा? यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की अहम बैठक, शाह और योगी भी हुए शामिल
UP Assembly Election 2022: यूपी में शुरुआती चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से पहले BJP के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर चुनाव जीतने का दंभ भर रही है, वहीं विपक्षी दल भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे. इन सबके बीच शुरुआती चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से पहले BJP के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए, जबकि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) डिजिटल माध्यम से बैठक में शरीक हुए. नड्डा कोविड-19 से संक्रमित हैं.
Also Read:
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, यूपी में नए सिरे से बूथ समितियों के गठन में जुटी, 10 फरवरी तक मांगा ब्योरा
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया दावा, झारखंड में हो रहा जनसांख्यिकीय बदलाव, आदिवासियों का प्रतिशत घट रहा
- दिल्ली में बीजेपी का हंगामेदार प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
सूत्रों ने बताया कि जल्द ही शुरुआती चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश (UP Polls 2022) में इस बार सात चरणों में चुनाव होगा और इसके लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक BJP की उत्तर प्रदेश इकाई के कोर समूह ने चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की एक सूची तैयार की है, खासकर शुरुआती कुछ चरणों के लिए. हालांकि इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. बैठक में और किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इस बारे में भी भाजपा नेताओं ने कुछ बोलने से परहेज किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं के अलावा 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने और डिजिटल रैली करने संबंधी निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर चुनाव प्रचार के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. भाजपा नेताओं की यह बैठक अभी शुरु ही हुई थी कि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की खबर सुर्खियों में आ गई. मंत्री से इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा कर उनका सपा में स्वागत किया.
हालांकि, मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने बदायूं में पत्रकारों से कहा कि उनके पिता सपा ही नहीं, फिलहाल किसी दल में शामिल नहीं हुए हैं, वह अगले दो दिनों में आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.
इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और 7 मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. BJP जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें