Top Recommended Stories

UP Polls 2022: बेटे मंयक के साथ क्या Rita Bahuguna Joshi भी SP में होंगी शामिल? Akhilesh Yadav ने दिया बड़ा अपडेट

UP Polls Latest Update: सपा प्रमुख से जब सवाल किया गया कि क्या मयंक के साथ रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगी? जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, 'अभी इस बारे (सपा में शामिल होने पर) में कुछ नहीं कह सकता.

Published: February 23, 2022 5:49 PM IST

By Parinay Kumar

Mayank Joshi Samajwadi Party Akhilesh Yadav
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मयंक जोशी ने मंगलवार को मुलाकात की थी.

UP Polls Latest Update: उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) जल्द ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. मयंक जोशी ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) से मुलाकात की थी. उधर, बुधवार को सपा प्रमुख से जब सवाल किया गया कि क्या मयंक के साथ रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगी? जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, ‘अभी इस बारे (सपा में शामिल होने पर) में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारी पार्टी के साथ मुलाकात हुई है.

Also Read:

मालूम हो कि मंगलवार रात को मयंक जोशी ने सपा प्रमुख अखिलेशय यादव से मुलाकात की थी. अखिलेश यादव ने मंयक के साथ फोटो ट्वीट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. मालूम हो कि BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई. पार्टी ने इस सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दे दिया था. इसके बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई थी कि मयंक जोशी (Mayank Joshi) समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थामेंगे.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट से 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर और 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों बार उन्होंने जीत हासिल की थी. रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था. अभी हाल में अपर्णा सपा छोड़कर BJP में शामिल हो गई थीं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 5:49 PM IST