
UP Polls 2022: बेटे मंयक के साथ क्या Rita Bahuguna Joshi भी SP में होंगी शामिल? Akhilesh Yadav ने दिया बड़ा अपडेट
UP Polls Latest Update: सपा प्रमुख से जब सवाल किया गया कि क्या मयंक के साथ रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगी? जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, 'अभी इस बारे (सपा में शामिल होने पर) में कुछ नहीं कह सकता.

UP Polls Latest Update: उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) जल्द ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. मयंक जोशी ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) से मुलाकात की थी. उधर, बुधवार को सपा प्रमुख से जब सवाल किया गया कि क्या मयंक के साथ रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगी? जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, ‘अभी इस बारे (सपा में शामिल होने पर) में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारी पार्टी के साथ मुलाकात हुई है.
Also Read:
- मंत्री सिंधिया ने क्रिकेट की पिच से मारा शॉट, बीजेपी नेता हुआ घायल, मेडिकल कॉलेज में कराना पड़ा एडमिट
- MP Cabinet Reshuffle: मध्यप्रदेश में कई मंत्रियों छुट्टी तय! चुनाव से पहले मंत्रिमंडल फेरबदल के आसार
- समाजवादी पार्टी की मांग, कानपुर देहात मामले में पीड़ित परिवार को पांच-पांच करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए
Uttar Pradesh | Samajwadi Party's efforts are to connect more & more people with us. I cannot comment (on whether Rita Bahuguna Joshi will join SP) but her son (Mayank Joshi) met with us: SP chief Akhilesh Yadav, in Gonda pic.twitter.com/WXI6zH6Mij
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
मालूम हो कि मंगलवार रात को मयंक जोशी ने सपा प्रमुख अखिलेशय यादव से मुलाकात की थी. अखिलेश यादव ने मंयक के साथ फोटो ट्वीट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. मालूम हो कि BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई. पार्टी ने इस सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दे दिया था. इसके बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई थी कि मयंक जोशी (Mayank Joshi) समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थामेंगे.
श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/SPNPsN3vCh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट से 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर और 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों बार उन्होंने जीत हासिल की थी. रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था. अभी हाल में अपर्णा सपा छोड़कर BJP में शामिल हो गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें