
UP Rain Alert: यूपी के इन इलाकों में अगले 24 घंटे में होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा पूर्वांचल का मौसम
गाजीपुर जिले में दो सेमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वहीं लखनऊ व इसके आसपास के इलाकों में सोमवार की शीम को कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश दर्ज की गई.

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में अलग अलग इलाकों में खासतौर पर पूर्वांचल में 27 अगस्त तक कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो कहीं कहीं बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में पूरे यूपी के कुछ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
Also Read:
- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल
- Weather Update: फरवरी में आ गई गर्मी! क्या मार्च में चलेगी लू? जानिए हीटवेव को लेकर क्या मिली चेतावनी | Watch Video
- Weather Today: राजस्थान-गुजरात समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा तापमान, 24 घंटे में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, यहां पर बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. बता दें कि बीते कल यानी सोमवार को सबसे अधिक 5 सेमी तक बस्ती में बारिश दर्ज की गई थी. वहीं गाजीपुर जिले में दो सेमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वहीं लखनऊ व इसके आसपास के इलाकों में सोमवार की शीम को कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश दर्ज की गई.
बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में भारी बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा सभी गांवों से संपर्क साधा गया है. वहीं जलस्तर कम होने के साथ ही बाढ़ का पानी भी कम हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें