UP: 25 लाख की चोरी के मामले में सफाईकर्मी की हिरासत में मौत पर हंगामा, आगरा जा रहीं प्र‍ियंका गांधी हिरासत में

आगरा के एक थाने से 25 लाख रुपए की चोरी की आरोप सफाईकर्मी की पुलिस की पूछताछ के दौरान कल मौत हो गई थी

Published: October 20, 2021 4:21 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

UP, Uttar Pradesh, Agra, sanitation worker death, Police questioning, Police custody, theft case, FIR, UP Police, Agra, Agra News, Priyanka Gandhi, Congress,
आगरा के पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी मौत के बाद उनके परिवार से मिलने जा रही प्र‍ियंका गांधी को रोकने के बाद हिरासत में लिया गया है.

UP NEWS UPADTE: उत्‍तर प्रदेश के आगरा में एक सफाईकर्मी को बीते 17 अक्‍टूबर को पुलिस थाने से 25 लाख रुपए की चोरी की आरोप में कल गिरफ्तार किया गया था. कल पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बता दें कि आगरा के जगदीशपुरा थाने से के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के आरोप में वहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी, लेकिन पुलिस हिरासत में इसके बाद यह मामला गरमा गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  जब लखनऊ से आगरा मृतक के घर जा रही थी तो पुलिस ने उन्‍हें उनके काफि‍ले को रास्‍ते में ही रोक दिया और उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया है.

लखनऊ पुलिस ने कहा धारा 144 लागू है…कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस लाइंस ले जाया जा रहा है. उसे आगरा नहीं जाने दिया जाएगा.  वहीं, आगरा में 17 अक्टूबर को मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में आरोपी सफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए.

सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में मौत मामले की खबर लगते के बाद आज बुधवार को जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब लखनऊ से आगरा मृतक के घर जा रही थी तो पुलिस ने उन्‍हें उनके काफि‍ले को रास्‍ते में ही रोक दिया. आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को पुलिस ने रोक दिया.

आगरा डीएम ने नेताओं को आने से रोकने का अनुरोध किया था
पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया, आगरा के जिलाधिकारी ने लखनऊ पुलिस से लिखित अनुरोध किया था कि राजधानी से आगरा आने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर वहां न आने दिया जाए. उन्होंने कहा, इसी कारण कांग्रेस महासचिव और उनके साथ जा रहे अन्य लोगों को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ सीमा के अंदर ही रोक दिया गया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव आगरा अरुण नामक व्यक्ति से मिलने जा रही थीं, जिसकी कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत हो गई है.

मृतक के परिवार ने शिकायत की है, मामले की जांच होगी
एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने कहा, हमारे अधिकारी उनके परिवार के संपर्क में हैं. वे सहयोग कर रहे हैं. किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें मारपीट का अंदेशा है पुलिस द्वारा जिसके बाद उसकी मौत हो गई. प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की होगी जांच.

मृतक घर से 15 लाख रुपए बरामद होने का दावा एसएसपी ने किया
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज जी ने आज बताया कि मंगलवार की रात अरुण की निशनदेही पर चोरी के पैसे बरामद करने के लिए उसके घर की तलाशी ली जा रही थी, उसी दौरान आरोपी की तबियत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. इस घटना के संबंध में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अरुण के घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

आगरा में थाने से 25 लाख रुपए नकदी चोरी होने के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे
बीते 17 अक्‍टूबर आगरा के एक थाने से 25 लाख रुपये की नकदी चोरी होने के मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था. आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपए नकदी चोरी होने के संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), आगरा, राजीव कृष्ण ने लापरवाही बरतने के मामले में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी अनूप कुमार तिवारी, सब इंसपेक्टर राम निवास के साथ ही रात में ड्यूटी कर रहे तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज को जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

थाना जगदीशपुरा के मालखाना में रखे हुए थे 24 लाख रुपए नकद और पांच सोने के बिस्कुट
एडीजी ने बताया कि आगरा की आवास विकास कॉलोनी के निवासी रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर से कुछ दिन पहले सोने के सात बिस्कुट और नकदी चोरी हो गई थी. इस मामले में 13 अक्टूबर को पुलिस ने चोरी करने के आरोप में प्रेम चंद के दूर के रिश्तेदार जसवंत नगर इटावा निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पास से 24 लाख रुपए नकद और पांच सोने के बिस्कुट जब्त किए गए थे. इस नकदी को थाना जगदीशपुरा के मालखाना में रखा गया था. चोर जब्त किए गए 24 लाख रुपए नकद के साथ ही पहले से ही थाने के मालखाने में रखे एक लाख रुपए नकदी को भी चोरी कर ले गए थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.