
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Loudspeaker, Uttar Pradesh, UP, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार के निर्देश के बाद अब मंदिर-मस्जिदों (Temples-Mosques) सहित धार्मिक स्थलों (Religious Places) से लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाए जा रहे हैं. यूपी में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की
आवाज़ कम की गई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है.
यूपी पुलिस के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज कम की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है. अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई.
उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है: उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. लखनऊ जोन में विभिन्न धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर हटाए गए और 6400 लाउडस्पीकरों की आवाज मापदंडों के अनुसार आज दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट तक कम कर दी गई.
Uttar Pradesh | Loudspeakers being taken down from various religious places across Lucknow
912 loudspeakers uninstalled from various religious sites and the volume of 6400 loudspeakers was lowered as per the parameters till 1310 hours today in Lucknow zone. pic.twitter.com/JtKzJLw2z1 — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2022
बता दें कि बीते उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने 25 अप्रैल को बताया था कि इस संबंध में 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया. इस संबंध में (जिलों से) 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है.’ उन्होंने बताया, “पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करने और उनके साथ समन्वय करके अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया गया है.”
बीते 25 अप्रैल को ही अब तक 125 लाउडस्पीकरों को उतरवा लिया गया था और 17 हजार लोगों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अप्रैल को ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिए थे कि त्योहारों के दौरान माइक का प्रयोग पर यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न जाए. इस बात पर जोर दिया था कि अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और नए आयोजनों और नये स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाए.
सीएम योगी ने कहा था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए और अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारम्परिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए. इस बीच, आगामी ईद की तैयारियों के संबंध में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलविदा जुमा की नमाज (रमजान के महीने का आखिरी शुक्रवार) 31,000 स्थानों (राज्य में) पर होगी. संवेदनशील जिलों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. साथ ही शांति समितियों की बैठकें भी हुई हैं. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें