
Yogi-Akhilesh: चुनावों के दौरान एक-दूसरे पर खूब चलाए शब्दबाण, विधानसभा में मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया और किया अभिवादन
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक की शपथ (Oath-Taking of Newly-Elected Legislators) लेने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जब अपनी सीट की ओर बढ़ रहे थे तभी उनका सामना अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से हो गया जो विपक्षी खेमे में खड़े थे.

Yogi-Akhilesh: उत्तर प्रदेश में हालिया हुए विधानसभा चुनावों में एक दूसरे पर बयानी वार-पलटवार करने वाले नेता जब विधानसभा (UP Legislative Assembly) में मिले तो मुस्कुराकर एक दूसरे का अभिवादन किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है. चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने हुए. सबसे पहले शपथ (Oath-Taking of Newly-Elected Legislators) लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) विधानसभा में अपने स्थान पर जाकर बैठे ही थे कि परंपरा के अनुसार नेता विरोधी दल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया. अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही मुख्यमंत्री योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को प्रणाम किया. इस मौके क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, मुख्यमंत्री योगी भी अपने स्थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए.
Also Read:
- UP विधानसभा के स्पीकर चुने गए सतीश महाना; अखिलेश यादव ने तंजात्मक लहजे में कहा- अब 'राइट' का नहीं 'लेफ्ट' का ख्याल रखिए
- UP: BJP समर्थित बागी सपा विधायक नितिन अग्रवाल बड़े अंतर से यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए, CM योगी ने SP पर हमला किया
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद यूपी विधानसभा 27 अगस्त तक स्थगित
18 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ ग्रहण करा रहे थे. सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी ने शपथ ली. उनके बाद नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने शपथ ली. इसके बाद एक-एक कर सतीश महाना, सूर्यप्रताप शाही अन्य मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ.
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets Leader of Opposition Akhilesh Yadav in the Legislative Assembly during oath-taking of newly-elected legislators #Lucknow pic.twitter.com/7r6fX7ErjX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2022
उधर अखिलेश ने सीएम के जाने के बाद दूसरे विधायकों से मुलाकात की. बताते चलें कि आज ही विधानसभा अखिलेश यादव का कक्ष तैयार किया गया है. विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह के ठीक सामने नेता विरोधी दल का कक्ष आवंटित किया गया है. आज सुबह ही उनके कक्ष में कुर्सियां लगाई गईं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने जहां गोरखपुर शहरी सीट से हाल में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था, जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें