
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi government) ने आज गुरुवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी (Sonbhadra DM) टी के शिबू (TK Shibu) को खनन मामले में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया है.
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.’ हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिबू को 23 अक्टूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था. (इनपुट: भाषा)
चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने लखनऊ में कि चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. सिंह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे.
सोनभद्र में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों से सरकार को पता चला कि सोनभद्र के जिलाधिकारी टी के शिबू ने खनन, जिला खान एवं खनिज समिति एवं अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया है. सूत्रों के अनुसार इसके अलावा, हाल के चुनावों के दौरान, जिला चुनाव अधिकारी के रूप में उनकी ओर से घोर शिथिलता बरती गई। सूत्रों के अनुसार इसका एक उदाहरण ‘पोस्टल बैलेट’ की मतपेटी को सील न करना था, जो राष्ट्रीय मीडिया में वायरल हो गया, जिससे जिले में चुनाव को रद्द करने (‘निरस्त’) की स्थिति पैदा हो गई। सूत्रों के अनुसार उन्होंने उनके आम जनता और जनप्रतिनिधियों से भी दूर रहने की बात कही थी.
सूत्रों ने कहा कि विंध्याचल मंडल के संभागीय आयुक्त द्वारा की गई जांच में शिबू के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए. सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान शिबू लखनऊ में राजस्व बोर्ड से जुड़े रहेंगे.
इससे पहले सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है. बयान में कहा गया, जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी टी. के. शिबू को कार्यों में अनियमितता और जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है. इससे पहले, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, “सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन में विसंगतियों के लिए निलंबित कर दिया गया है”.
उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिबू को 23 अक्टूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था.
सोनभद्र जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सोनभद्र जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर बहुत सारे खनिज जैसे बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला, सोना आदि पाये जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें