
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UPSSSC recruitment 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा साल 2021 में उत्तर प्रदेश में 50 हजार भर्तियां लाई जा रही हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. सेवा चयन आयोग भर्ती को सफल बनाने और इसके सफलतापूर्वक आयोजन में जुट चुका है. बता दें कि आयोग के पास 40 हजार करीब खाली पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं वहीं कुछ और विभागों से 10 हजार से अदिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं.
महत्वपूर्ण खाली पद-
– परिवार कल्याण 9222
– लेखपाल 7882
– विभिन्न विभागों में लिपिक 7000
– बाल विकास पुष्टाहार 3448
– ग्राम्य विकास 1658
– लेखा परीक्षक 1303
– बेसिक शिक्षा 1055
– माध्यमिक शिक्षा 500
– नगर निकाय 383
बता दें कि आयोग सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा. इसके बाद भर्ती के संबंध में विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगवाएगा. अप्रैल महीने में आयोग प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है, वहीं मई महीने तक मुख्य परीक्षा कराने की योजना पर काम कर रहा है.
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन को स्वीकार करेगा. यानी अगर आपने इंटरमीडिएट, स्नातक, या कोई प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स किया है तो आपकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रुपवार आवेदन पर विचार किया जा रहा है. यानी कि जैसी आपकी योग्यता के आधार पर अलग अलग पदों के लिए आवेदन किया जाएगा और इन्हें अलग अलग बांटा जाएगा. एक अधिकारी के मुताबिक ऐसा करने से भर्ती प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. आवेदन आप ग्रुप के आधार पर कर सकेंगे और आवेदनकर्ता को भी सुविधा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें