Top Recommended Stories

UP Polls 2022: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान- 'यूपी में AAP की बनी सरकार तो 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट फ्री बिजली'

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है.

Published: September 16, 2021 3:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

economic survey of delhi 2021-22
मनीष स‍िसोदिया

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. AAP ने यूपी में भी 300 यूनिट फ्री देने की घोषणा की है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेन्स करते हुए बड़ा एलान किया है. सिसोदिया ने कहा कि अगर यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

इस पर मनीष सिसोदिया ने इसे ट्वीट भी किया कि उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा.. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. सिसोदिया ने कहा कि पुराने सारे बकाया बिल माफ हो जाएंगे. सरकार बनते ही अपने बकाया बिल फाड़ के फेंक दें, जीरो से नई शुरुआत होगी.

You may like to read

यूपी में बिजली बनाई जाती है, यहां दिल्ली से ज्यादा संभावनाएं हैं. केजरीवाल का मानना है कि 21वीं सदी के भारत मे बिजली लक्जरी नहीं मूल अधिकार की चीज है बुनियादी जिंदगी के लिए बिजली देना सरकार की मूल जिम्मेदारी है. सभी किसानों के लिए बिजली एकदम मुफ्त दी जाएगी. सभी बिजली के मुकदमे और बिल माफ होंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं होता और खरीद कर बिजली दी जाती है. उत्तर प्रदेश में तो बिजली का उत्पादन किया जाता है, लेकिन यहां गलत नीतियों के कारण लोगों को महंगी बिजली दी जाती है. तमाम लोग हर साल सुसाइड करने को मजबूर होते हैं.

बता दें कि AAP ने वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. यूपी में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि समय आने पर पार्टी यह भी तय कर देगी. आप केजरीवाल के बेहतर गवर्नेंस माडल को लेकर मैदान में उतरेगी. यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिस तरह का जनसमर्थन पूरे प्रदेश में मिल रहा है वो उत्साहवर्धक है. हम दिल्ली सरकार के विकास के मॉडल को लेकर प्रदेश की जनता के सामने जाएंगे और हमें विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी.

(इनपुट: IANS)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.