Top Recommended Stories

UP Elections 2022: यूपी में AIMIM का दो पार्टियों से गठबंधन, ओवैसी बोले- जीते तो बनेंगे दो सीएम

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज शनिवार को खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो प्रदेश में दो मुख्यमंत्री होंगे.

Updated: January 22, 2022 3:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

AIMIM chief Asaduddin Owaisi
AIMIM chief Asaduddin Owaisi (File Photo)

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच एआईएमआईएम ने बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ गठंबधन का ऐलान किया है. पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज शनिवार को खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो प्रदेश में दो मुख्यमंत्री होंगे. इसमें एक सीएम ओबीसी समुदाय का और दूसरा दलित समुदाय का होगा. इसी तरह मुस्लिम समुदाय के तीन उप मुख्यमंत्री होंगे.

Also Read:

24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है पार्टी

मालूम हो कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में AIMIM ने 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है जिसमें 3 हिंदू जबकि 21 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

सात चरणों में संपन्न होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. साथ ही पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 2:57 PM IST

Updated Date: January 22, 2022 3:13 PM IST