Top Recommended Stories

UP Chunav 2022: यूपी में भारी संख्या में अवैध हथियार जब्त, बंदूकें बनाने की फैक्ट्री तक मिली

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: ये हथियार आजमगढ़, बलिया और जौनपुर से जब्त किए गए हैं. इसी के साथ तस्करों और हथियार डीलरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में व्यापक अभियान चला रही है.

Published: February 3, 2022 12:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

UP Polls 2022

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में पुलिस ने भारी संख्या में अवैध हथियार जब्त किए हैं. ये हथियार आजमगढ़, बलिया और जौनपुर से जब्त किए गए हैं. इसी के साथ तस्करों और हथियार डीलरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में व्यापक अभियान चला रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ में सिधरी थाना क्षेत्र के हथिया नदी के किनारे जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पता चला.

Also Read:

बड़ी तादाद में हथियार बनाने का कच्चा माल बरामद

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग आर्य ने कहा कि सिधरी पुलिस हाइडल कॉलोनी के पास एक चेकिंग अभियान में व्यस्त थी, जब उन्हें हथियार इकाई के बारे में बताया गया, जिसके बाद हथिया नदी के तट पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि दो अवैध हथियार निर्माता जय प्रकाश सिंह और राजेश राम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने यूनिट से 12 पूरी तरह से निर्मित देशी रिवाल्वर, आंशिक रूप से निर्मित रिवाल्वर, सात जिंदा कारतूस, फर्निश, ब्लोअर, हथियार निर्माण के उपकरण, पुर्जे और कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

चुनाव में बढ़ती है हथियारों की मांग

पुलिस से शुरूआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान हथियारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हथियार तैयार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी निर्माण इकाई चलाने के लिए नदी के किनारे के जंगल को चुना था क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत कम लोग आते थे. उन्होंने उन व्यक्तियों के नाम भी बताए, जिन्होंने उनसे अवैध हथियार खरीदे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. आर्य ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों हथियार निर्माताओं का पुलिस के पास लंबे समय से आपराधिक इतिहास है.

पुलिस ने ऐसे गिरफ्तार किए अपराधी

इसी बीच एटीएस वाराणसी फील्ड यूनिट और दुबहार थाने की संयुक्त टीम ने बलिया जिले में पांच देशी पिस्टल, 10 मैगजीन और एक एसयूवी के साथ पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. एसपी बलिया राज करण नैय्यर ने बताया कि बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में हथियार तस्करों की आवाजाही की सूचना पर एटीएस ने दुबहार पुलिस के साथ मिलकर जनेश्वर मिश्रा पुल को घेर लिया और एक एसयूवी को रोक लिया. एसयूवी की तलाशी लेने पर पांच पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुई.

पुलिस ने एसयूवी में सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनकी पहचान अंशु कुमार, दीपक तिवारी, अभिषेक कुमार राय, अमित सिंह और योगेश राय के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी बिहार से अवैध हथियार राज्य के मतदान वाले जिलों में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे.

जौनपुर में, सिकरारा पुलिस ने राम सहाय पट्टी गांव में एक राम सूरत और ताहिरपुर क्षेत्र से आशुतोष हरिजन, अभिषेक सिंह, शिराज सिंह और रवि गौतम सहित चार हथियार आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जब वे हथियारों के सौदे को अंतिम रूप देने में व्यस्त थे. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय सहानी ने बताया कि उनके पास से एक फैक्ट्री में बनी पिस्टल, चार देशी रिवाल्वर और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. (आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 12:43 PM IST