Top Recommended Stories

UP Polls 2022: मतदान के बाद बोले साक्षी महाराज- देशभर में हिजाब बैन के लिए लाया जाए कानून, फिर बनेगी योगी सरकार

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: अपने विवादित बयानों में सुर्खियों में रहे भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव में मतदान किया. उन्होंने देश के कई राज्यों में चर्चा का विषय हिजाब के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया.

Published: February 23, 2022 9:30 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

BJP MP Sakshi Maharaj

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. आज बुधवार को सुबह से ही मतदाता भारी तादाद में वोटिंग के लिए घरों से बाहर निकले हैं. पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने अब से कुछ देर पहले लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने पिछले पांच साल के कार्यकाल में सरकार उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश आज अपराध और आतंकवाद मुक्त है. नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों को नौकरियां मिल रही हैं. उन्होंने अर्थव्यवस्था पर कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आज देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसे नंबर एक बनाएंगे. लोग इसके लिए मतदान भी कर रहे हैं. हम एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं.

Also Read:

साक्षी महाराज ने भी डाला वोट

अपने विवादित बयानों में सुर्खियों में रहे भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव में मतदान किया. उन्होंने देश के कई राज्यों में चर्चा का विषय हिजाब के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद को विपक्ष राजनीतिक में लाया है. स्कूल में यूनिफॉर्म का नियम कर्नाटक में था और लोगों ने इसकी प्रतिक्रिया दी. मगर मुझे लगता है कि एक देशभर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए.

साक्षी महाराज ने उन्नाव के गडन खेड़ा प्राइमरी स्कूल में वोटिंग के बाद कहा कि भाजपा उन्नाव में पूरे बहुमत के साथ छह सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मैंने जो भी प्रचार किया उसके आधार पर ये बात कह रहा हूं. मैं कह सकता हूं कि साल 2017 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि भाजपा के पक्ष में सीटों की संख्या 350 का आंकड़ा पार कर जाएगी.

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के दिग्गज नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने भी लखनऊ में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बसपा को एक तरफा वोट मिल रहे हैं. इस चरण की समाप्ति तक ये सुनिश्चित हो जाएगा कि बसपा पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बाह्मण समुदाय सहित सभी पक्ष के लोग हमें वोट दे रहे हैं.

सपा से खुश नहीं मुस्लिम समुदाय- मायावती

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने भी लखनऊ के नगर निगम स्कूल में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं. वो उन्हें वोट नहीं करेंगे. मतदान से पहले यूपी की जनता ने सपा को नकार दिया है. सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज माफिया राज. सपा के शासनकाल में ही प्रदेश में दंगे हुए. सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वो सत्ता में नहीं आने वाले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 9:30 AM IST