
UP Elections 2022: यूपी चुनाव में यहां के लोगों की मांग- बंदर भगाओ, वोट पाओ; नहीं तो होगा बहिष्कार
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: स्थानीय निवासी जितेंद्र दीक्षित ने कहा, 'इस चुनाव के लिए 'बंदर भगाओ, वोट पाओ' हमारा नारा है. यहां बंदर एक बड़ी समस्या है. पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों को बंदरों ने काटा है.'

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के चैना गांव के मतदाताओं ने चुनाव के लिए एक अनूठी मांग रखी है. लोगों ने कहा कि जब तक गांव से बंदरों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे. चाएना गांव में करीब 650 की आबादी में करीब 300 मतदाता हैं. स्थानीय निवासी जितेंद्र दीक्षित ने कहा, ‘इस चुनाव के लिए ‘बंदर भगाओ, वोट पाओ’ हमारा नारा है. यहां बंदर एक बड़ी समस्या है. पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों को बंदरों ने काटा है.’
Also Read:
बंदरों की वजह से बच्चों को घर के अंदर रखने को मजबूर हुए लोग
उन्होंने आगे कहा कि ‘बंदरों ने रसोई पर आक्रमण किया और खाना खराब कर दिया. हम बच्चों को घर के अंदर रखने के लिए मजबूर हैं. लोग बंदरों से डर के रह रहे हैं. प्रशासन से हमारी अपील पर भी कोई ध्यान नहीं दिया है.’ राज्य चुनाव कार्यालय ने अब समस्या का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है.
जिले के एक अधिकारी ने कहा कि वे एक लंगूर को उसके मालिक के साथ गांव भेजेंगे. लंगूर के होने से बंदर भाग जाएंगे. इस बीच, ग्रामीण चाहते हैं कि बंदरों को पकड़कर किसी अन्य वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाए. दीक्षित कहते हैं, ‘लंगूर एक अस्थायी उपाय हो सकता है लेकिन हम चाहते हैं कि बंदर पकड़े जाएं, ना कि केवल भगाए जाएं, क्योंकि वे जल्द से जल्द वापस लौट आएंगे.’
सात चरणों में होंगे यूपी चुनाव
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सात चरणों में होगी. पहले चरण की वोटिंग दस फरवरी को होगी और सात मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. मतों की गणना दस मार्च को होगी. (एजेंसी इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें