
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अबकी बार चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि चुनाव में वो अधिक सीटें ना मिलने पर बहुत खुश नहीं है. इसकी झलक चुनाव प्रचार के समय तब देखने को मिली जब उन्होंने अपने मन की पीड़ा जाहिर की. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में शिवपाल कहते नजर आए हैं कि उन्होंने चुनाव में अखिलेश से 65 सीटें मांगी थीं मगर मिली सिर्फ एक सीट.
वीडियो में शिवपाल अपने समर्थकों से कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में मैंने अखिलेश से 65 सीटें देने के लिए कहा, मगर उन्होंने इनकार कर दिया. तब मैंने 35 सीटें देने के लिए कहा. अखिलेश यादव फिर भी कहने लगे संख्या ज्यादा है. मगर कम से कम 50 सीटें तो मिलने चाहिए थी. वीडियो में शिवपाल यादव कहते हैं कि घोषणा छह सीटें देने की हुई थी मगर मुझे सिर्फ एक सीट मिली.
Shivpal Yadav :
"I asked for 65 Seats but Akhilesh denied. I then demanded 35 Seats, Akhilesh still didn't agree. Announcement was of 06 Seats But I got just 1 Seat"pic.twitter.com/Fmbf6fLvJE — The Analyzer – ELECTION UPDATES (@Indian_Analyzer) February 8, 2022
मालूम हो कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) चीफ शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी (SP) के चुनाव चिह्न साइकिल से जसवंतनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रचार के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से ये भी कहा कि चुनाव में उन्हें एक ही सीट मिली है तो जसवंतनगर सीट से जीत दर्ज कराकर यूपी में सबसे बड़ी ताकत होने का अहसास करा दो.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें