
UP Polls 2022: मतदाता वोट करें इसके लिए DM ने निकाला गजब का जुगाड़, आप भी करेंगे तारीफ | देखिए Video
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव में मतदाता भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बन रहे हैं. हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो मतदान करने से बचता है. ऐसे में इन्हीं सोए हुए मतदाताओं को जगाने के लिए एक डीएम ने गजब का जुगाड़ निकाला है.

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया जारी है. चौथे चरण में आज बुधवार को 9 जिले की 59 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदाता भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बन रहे हैं. हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो मतदान करने से बचता है. ऐसे में इन्हीं सोए हुए मतदाताओं को जगाने के लिए एक डीएम ने गजब का जुगाड़ निकाला है. इसके लिए उन्होंने स्कूली छात्रों से मदद ली. डीएम अनुराग पटेल आज सुबह स्कूली छात्रों को लेकर अलग-अलग कॉलोनियों में पहुंचे और लोगों से वोट डालने की अपील की.
Also Read:
वीडियो में मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते दिए छात्र
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि बड़ी तादाद में स्कूली छात्र कॉलोनियों में पहुंचे और दरवाजा या बेल बजाकर लोगों को घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए कहा. मजेदार है कि लोग भी छात्रों की बात सुनकर वोटिंग के लिए घर से बाहर निकलते नजर आए. वोटिंग के लिए लोगों को आकर्षित करने के इस आइडिया की सोशल मीडिया में भी खूब तारीफ हो रही है.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | School children knock on the doors of people urging them to cast their votes in the fourth phase of #UttarPradeshElections, under an initiative by DM Anurag Patel pic.twitter.com/7jhuPpauUN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
लोगों ने डीएम के इस आइडिया की खूब तारीफ की है. लोगों ने डीएम के इस कार्य को अच्छी पहल बताया है.
इसी तरह लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Folk Singer Malini Awasthi) ने भी मतदान के बाद लोगों से भारी तादाद में इस महावर्प में हिस्सा की अपील की.
#WATCH | Lucknow: Folk Singer Malini Awasthi sings and urges people to cast their votes as voting for the fourth phase of #UttarPradeshElections2022 continues. pic.twitter.com/ARNge6UHRG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें