
Uttar Pradesh Budget 2021 LIVE: योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट
Uttar Pradesh Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज योगी सरकार का पेपरलेस और ऐतिहासिक बजट पेश किया है, जानिए पल-पल के अपडेट्स...

Yogi Adityanath Government to present Budget 2021 today: योगी आदित्यनाथ के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज यानि सोमवार को योगी सरकार का पांचवां और इस सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है. अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी वर्गों को साधने का यह योगी सरकार के पास आखिरी मौका है. इसके लिए योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक का सबसे बड़ा 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश किया है.
Also Read:
- UP Budget 2023-24: योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ रूपए का बजट, कई नई योजनाओं को किया गया है शामिल
- UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस
- UP Budget 2023 - कानपुर और आगरा का मेट्रो का सपना होगा साकार, वित्त मंत्री ने दिया करोड़ों का फंड
Uttar Pradesh Budget 2021 LIVE:
-वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु 597 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं.
अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये की घोषणा.
-जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़.
-चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट से 2021 में हवाई सेवाओ का संचालन शुरू करने का दावा.
-हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य है.
-मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनेगा.
-ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे.
-सामूहिक विवाह योजना का विस्तार किया जाएगा,
– मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना लाई जाएगी.
प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे.
कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ का बजट.
अयोध्या के लिए 140 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.
– बजट में कन्या कुपोषण योजना रो मिले 100 करोड़ रुपये.
-योगी की बजट में महिला सामर्थ्य योजना को मिले 200 करोड़ रुपये.
-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है.
-सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई.
-गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के भूमि ग्रहण के लिए 7200 करोड़ और निर्माण कार्य के लिए 489 करोड़ रुपये.
-बुंदेलखंड क्षेत्र की विशेष योजनाओं के लिए 210 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
-वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना शुरू की गई.
-हर घर में जल, बिजली और बैंकिंग की सुविधा मिलेगी.
-महिला सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं.
-बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री खन्ना ने कहा कि राज्य में अगले साल के शुरू में चुनाव होने से पहले भाजपा सरकार का यह आखिरी बजट होगा. उन्होंने कहा कि एक इतिहास बनाने वाली उपलब्धि में, यह पहली बार है कि बजट कागज रहित होगा.
-CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश सरकार अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें