
रामनवमी पर दंगा-फसाद तो दूर की बात, तू तू मैं मैं तक नहीं हुई- बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि रामजान का महीना भी चल रहा है और रोजा इफ्तार के कार्यक्रम चल रहे होंगे. कहीं भी कोई तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई और दंगे-फसाद की बात तो बहुत दूर है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में शांतिपूर्ण नवरात्रि के आयोजन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में इसका जिक्र करते हुए कहा कि अभी रामनवमी थी. पच्चीस करोड़ की आबादी यूपी में निवास करती है. 800 स्थानों पर रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले गए.
Also Read:
उन्होंने कहा कि रामजान का महीना भी चल रहा है और रोजा इफ्तार के कार्यक्रम चल रहे होंगे. कहीं भी कोई तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई और दंगे-फसाद की बात तो बहुत दूर है.
सीएम योगी ने कहा, ‘ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है. अब यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है. अराजकता, गुंडागर्दी, अफवाह के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. उत्तर प्रदेश ने रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जयंती के अवसर पर ये साबित किया है.’
मालूम हो कि रामनवमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में हिंसा से जुड़ी से खबरें आई है. इसमें मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा देशभर में चर्चा का विषय रही. इसी तरह गोवा में भी रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों में आपसी झड़प से जुड़ी जानकारी मिली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें