Top Recommended Stories

हरदोई में बच्चों से मसाज ले रही हैं टीचर, वीडियो वायरल होने के बाद हुई सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में एक सरकारी स्कूल की टीचर का क्लासरूम में बच्चों से मालिश करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Published: July 27, 2022 10:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

हरदोई में बच्चों से मसाज ले रही हैं टीचर, वीडियो वायरल होने के बाद हुई सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में एक सरकारी स्कूल की टीचर का क्लासरूम में बच्चों से मालिश करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैडम बच्चों को पढ़ाने की बजाय क्लास रूम में आराम फरमा रही हैं और बच्चों को सेवादार बना रखा है. वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को धमकाती हुई भी नजर आ रही हैं. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. मामला यूपी के हरदोई जिले का है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका का बच्चों को सेवादार बनाकर आराम फरमाने के इस शाही अंदाज का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल है. लोगों ने बताया कि शिक्षिका अक्सर बच्चों को धमकाकर उनसे हाथ-पैर दबवाती हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीचर कुर्सी पर बैठी आराम फरमा रही है. वहीं, वह एक हाथ में पानी की बोतल पकड़ कर धीरे-धीरे पानी पी रही हैं. इसी दौरान एक बच्चा उनके हाथ दबाने में लगा है. इसी दौरान बीच बीच में टीचर बच्चे को धमकाती हुई भी दिखाई दे रही है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका पर कार्रवाई की तलवारल लटकने लगी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2022 10:00 PM IST