Top Recommended Stories

UP Lockdown Rules News: योगी सरकार का फैसला, लॉकडाउन में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहें खुलेंगी शराब की दुकानें

सरकार के पहले के आदेश में लॉकडाउन के दौरान शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें भी पूरी तरह से बंद करने के आदेश थे.

Published: July 23, 2020 8:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Liquor shops closing for two weeks

नई दिल्ली: यूपी सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के अपने निर्णय में एक बड़ा बदलाव किया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन यानी वीकेंड के दिनों में भी शराब की दुकानें खुल सकेंगी. बता दें कि सरकार ने जब लॉकडाउन की घोषणा की थी तो शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध था लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है. अब शराब का करोबार करने वाले व्यापारी वीकेंड यानि रविवार और शनिवार को भी अपनी दुकानें खोल सकेंगे. लेकिन यह केवल उन जगहों के लिए जहां कंटेनमेंट जोन नहीं है.

Also Read:

Lockdown In Uttar Pradesh New Guidelines Details

सरकार ने आज यानि गुरवार को शराब की दुकानों को खोलने के संबंध में नया आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर अब शराब के व्यापारी अपनी दुकानें वीकेंड लॉकडाउन यानि शनिवार और रविवार को भी खोल सकेंगें.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी कर रखा है. इन दो दिनों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खोलने के आदेश दिए गए हैं. सरकार के पहले के आदेश में लॉकडाउन के दौरान रविवार और शनिवार को शराब की दुकानें भी पूरी तरह से बंद करने के आदेश थे जो कि अब बदल दिया गया है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाली दुकानें अभी भी वीकेंड में बंद रहेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 8:05 PM IST