Top Recommended Stories

Barabanki Road Accident Update: पुलिस ने जारी की मृतकों के नाम और पते की लिस्ट, घायलों के नाम भी बताए

Uttar Pradesh (UP), Barabanki Road Accident Update: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक

Published: July 28, 2021 1:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Barabanki road accident

Uttar Pradesh (UP), Barabanki Road Accident Update: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज बुधवार को यूपी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मारे गए और घायलों के नाम और पते की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि छह मृतकों की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है.

मृतकों का नाम और पता

You may like to read

Barabanki road accident

घायलों का नाम और पता-

Barabanki road accident

मालूम हो कि इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, स्वतंत्रदेव, मायावती समेत तमाम नेताओं ने दु:ख जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने बाराबंकी हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है. दु:ख की इस घड़ी में, शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

यूपी पुलिस ने हेल्पलाइन के लिए भी नंबर जारी किए हैं-

Barabanki road accident news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ‘यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है.’ गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दु:खद है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार देने में लगा है. मैं घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें’ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘बाराबंकी में हुई एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारजनों को इस गहन दुरूख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

ज्ञात हो कि बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब पांच घंटे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से ज्यादातर को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी पर एडीजी लखनऊ जोन एसएन सावंत व एसपी यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. (IANS Hindi)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.