Top Recommended Stories

UP Hindi News: ग्रेटर नोएडा में कूलर की घास बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके दमकल विभाग की टीम तैनात

UP Hindi News: अच्छी बात ये है कि दमकल विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल चुके थे. फैक्ट्री में करीब दो दर्जन लोग काम करते थे और कुछ लोग वहीं बने एक कमरे में रहते थे. अब आग पर काबू पा लिया गया है.

Updated: March 31, 2022 9:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Noida Fire News

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में एक कूलर की घास बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दुर्घटना में बड़े स्तर पर नुकसान होने का अनुमान है. सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में आग में बीती बुधवार रात को लगी, जहां कूलर की घास बनाई जाती है. खबर मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं.

Also Read:

वक्त रहते सुरक्षित फैक्ट्री से बाहर निकल आए लोग

अच्छी बात ये है कि दमकल विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल चुके थे. हालांकि तीन लोगों के आग में झुलसने की खबर है. सीएफओ ने बताया कि फैक्ट्री में करीब दो दर्जन लोग काम करते थे और कुछ लोग वहीं बने एक कमरे में रहते थे. अब आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि फैक्ट्री में आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में तीन लोग झुलसे हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें