Top Recommended Stories

OMG! महीनों तक प्रेमी ने नहीं की मुलाकात, फिर प्रेमिका ने जो किया सोच नहीं सकते आप

OMG News: बताया गया कि महिला किसी भी तरह अपने प्रेमी से मिलना चाहती थी. मगर उसका प्रेमी नौकरी के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों से गुरुग्राम में था.

Updated: February 22, 2022 3:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk

why we connect with someone special Coincidence not accidental cosmic connection astrology

OMG News: खबरों की दुनिया में प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां महीनों से गायब प्रेमी से मुलाकात के लिए प्रेमिका ने ऐसा तरीका अपनाया सोच नहीं सकते है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मुलाकात के लिए उसके छोटे भाई को ही अगवा करवा लिया और कई दिनों तक घर में छिपाकर रखा. मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशह का है. यहां महिला ने प्रेमी से मुलाकात के लिए उसके छोटे भाई को ही अगवा करवा लिया. महिला ने इसके लिए अपने भतीजे की भी मदद ली.

Also Read:

प्रेमी से मिलना चाहती थी महिला

बताया गया कि महिला किसी भी तरह अपने प्रेमी से मिलना चाहती थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 32 वर्षीय महिला ने अपहृत बच्चे को अपने पास रखा जबकि पुलिस छह दिनों से अधिक समय तक लड़के की तलाश करती रही. घटना की सूचना बुलंदशहर के छतरी थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ी गांव में 15 फरवरी को हुई. जब बच्चा अपने घर के सामने खेलते समय अचानक गायब हो गया.

इधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान पता चला कि 20 वर्षीय हीरालाल के पड़ोस के गांव की पिंकी नाम की महिला से अवैध संबंध थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संतोष कुमार सिंह के मुताबिक हीरालाल नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम शिफ्ट हुआ था, जिसके चलते वह कुछ महीनों तक पिंकी से नहीं मिल पाया था. पिंकी ने अपने भतीजे लवकेश के साथ मिलकर अपने प्रेमी के छोटे भाई डोरीलाल के अपहरण की योजना बनाई, ताकि वह हीरालाल से मिल सके.

प्रेमी को मालूम था अपहरण का मामला

15 फरवरी को लवकेश ने बच्चे का अपहरण कर पिंकी को सौंप दिया. पिंकी ने बच्चे को अपने पास रखा और हीरालाल को फोन कर इसकी जानकारी दी. हालांकि हीरालाल ने अपने भाई की लोकेशन जानने के बाद भी इस बात को अपने परिवार और पुलिस से छिपा कर रखा. लेकिन जब पुलिस ने हीरालाल और पिंकी के मोबाइल फोन का पता लगाया, तो वे उन्हें ट्रैक करने में सफल रहे और लड़के को बरामद कर लिया गया. इसके बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके भतीजे और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. (एजेंसी इनपुट्स

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 3:10 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 3:10 PM IST