Top Recommended Stories

Video: यूपी में चुनाव प्रचार करते हुए जब प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का हुआ आमना-सामना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बुलंदशहर में पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का जब आमना-सामना हुआ, एक-दूसरे ने वाहन में बैठे-बैठे किया दुआ-सलाम की

Published: February 3, 2022 11:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

UP, UP Assembly Election 2022, UP Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, UP Elections 2022, Politics, Priyanka Gandhi Vadra, Priyanka Gandhi, Akhilesh Yadav, election campaigns, RLD, Jayant Chaudhary, congress, Viral Video, Bulandshahr,
बुलंदशहर में गुरुवार को प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव व जयंत चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आाए तो एक-दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए हैं.

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस महासचिव (Congress general secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) और आरएलडी नेता जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chaudhary) का बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में आमना-सामना हुआ. इन नेताओं का काफिला जब अमने-सामने से गुजरा तो उन्होंने अपने-अपने वाहनों से हाथ हिलाकर दुआ-सलाम की. इसका यह वीडियो सामने आया है.

Also Read:

इस वीडियो में बुलंदशहर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव-रालोद प्रमुख जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए अपने-अपने चुनाव अभियानों के दौरान आमने-सामने आने के बाद एक-दूसरे को बधाई देते हैं और बधाई देते हैं.

प्रियंका एक खुली जीप में बैठी थीं, जबकि अखिलेश चुनाव प्रचार के लिए खास तौर से डिजाइन बस (रथ) में यात्रा कर रहे थे. दोनों नेताओं की मुलाकात जहांगीराबाद इलाके में हुई. अखिलेश के साथ सपा की गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (RLF) के प्रमुख जयंत चौधरी भी थे. दोनों नेताओं ने अपनी बस की छत से प्रियंका का अभिवादन किया और प्रियंका ने भी उन्हें इसका जवाब दिया. बाद में स्याना में बारिश के बावजूद प्रियंका ट्रैक्टर पर बैठ कर प्रचार करती नजर आई.

दोनों नेताओं की इस दुआ-सलाम से उनके समर्थक काफी खुश नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से इस नजारे की फोटो साझा करते हुए लिखा है “एक दुआ-सलाम-तहज़ीब के नाम.”

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया, ”प्रियंका गांधी बुलंदशहर के स्याना इलाके में अपनी जीप से प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रथ भी गुजर रहा था. प्रियंका को सामने देख अखिलेश ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.” इस दौरान अखिलेश के साथ मौजूद उनके गठबंधन के सहयोगी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी प्रियंका का अभिवादन किया. जवाब में प्रियंका ने भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

प्रियंका और अखिलेश का यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. सपा और कांग्रेस इस इस बार साथ मिलकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच राजनीतिक तालमेल जरूर नजर आ रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस ने करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसी तरह जसवंत नगर सीट पर भी कांग्रेस ने अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. दूसरी ओर, सपा ने भी कांग्रेस के परंपरागत गढ़ माने जाने वाली अमेठी और रायबरेली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. (इनपुट: भाषा-एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 11:39 PM IST