
Video: BJP विधायक ने मंच पर ही अचानक कान पकड़कर उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया, हैरान रह गए लोग
यूपी के विधानसभा चुनाव के बीच एक उम्मीदवार ने मतदाताओं से माफी मांगने और वोट पाने के लिए अनोखा तरीका आजमाया

Viral video, Uttar Pradesh Election 2022: देश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान कई अनोखे नजारे भी सामने आ रहे हैं. यूपी में भी चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है और हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि मतदाताओं को कैसे अपनी ओर किया जाए. यूपी के एक विधायक और वर्तमान उम्मीदवार ने वोट पाने के लिए तो सरेआम मंच पर अपने कान पकड़कर उठा-बैठक लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये राबर्ट्सगंज (Robertsganj) विधानसभा सदर सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA ) और पार्टी उम्मीदवार भूपेश चौबे
(Bhupesh Chuabey) हैं, जो अचानक मंच पर मतदाताओं से इस तरह माफी मांगते हुए कैमरे में कैद हुए. विधायक जब कान पकड़कर उठाबैठक लगा रहे थे, मंच
पर बैठे लोगों ने हाथ पकड़कर उन्हें ऐसा करने पर रोकने की कोशिश की लेकिन वह और भी ऐसा करने की कोशिश करते हुए दिखे.
Also Read:
- प्रशांत किशोर का हमला- बिहार में शराबबंदी असफल, नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी और मंत्री ही पीते हैं शराब
- सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे का ‘नार्को टेस्ट’ हो: बीजेपी नेता की बड़ी मांग
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के इस काम से प्रभावित हुए नितिन गडकरी, कहा- इससे किसानों को होगा फायदा
विधायक भूपेश चौबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
Current Status of BJP MLAs in Uttar Pradesh.
BJP candidate Bhupesh Choubey from Robertsganj seat held a meeting holding ears in front of the people in a rally and apologized for the mistake that happened in the last five years.#UPElections2022 pic.twitter.com/Mf9f9Guf2P— Shah Imtizaj (@imtizaj_shah) February 23, 2022
दरअसल, बीजेपी विधायक चौबे 5 साल तक क्षेत्र के लिए कोई खास काम नहीं किए और जब इन्होंने क्षेत्र में चुनाव के लिए संपर्क करना शुरू किया तो विरोध झेलना पड़ा. बीते मंगलवार को विधायक ने पार्टी कार्यालय में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन कराया, जिसमें विधानसभा सीट के कई बीजेपी कार्यकर्ता और कई लोग आए हुए थे. विधायक ने इस कार्यक्रम के दौरान ही लोगों की नाराजगी दूर करने के इरादे से माफी मांगने का यह अनोखा तरीका आजमाया तो पार्टी के कार्यकर्ता और वहां मौजूद लोग ही हैरान रह गए. बहरहाल ये तो चुनाव नतीजा ही बताएगा कि विधायक भूपेश चौबे को क्षेत्र के मतदाताओं ने माफ किया है या नहीं, लेकिन कान पकड़कर मंच पर उठा बैठक का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (जी न्यूज रिपोर्ट:अंशुमन पांडेय)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें