Top Recommended Stories

कमलेश पासवान ने फिर दिया राहुल गांधी को जवाब, कहा - हम '24 कैरेट खरे भाजपा कार्यकर्ता' हैं

भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा, 'हम 24 कैरेट खरे भाजपा कार्यकर्ता हैं. ऐसी चीजें हम पर प्रभाव नहीं डालती हैं. हमारे समाज के विकास के लिए भाजपा ने ही काम किया है. मैं राहुल गांधी जी से गुजारिश करता हूं कि वह इस तरह से किसी को लुभाने की कोशिश न करें.'

Updated: February 3, 2022 12:02 PM IST

By Digpal Singh

कमलेश पासवान ने फिर दिया राहुल गांधी को जवाब, कहा - हम '24 कैरेट खरे भाजपा कार्यकर्ता' हैं

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कमलेश पासवान (BJP MP Kamlesh Paswan) की तारीफ की. उन्होंने कमलेश पासवान को कहा, आप अच्छे दलित नेता हैं, लेकिन एक गलत पार्टी (BJP) में हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में कमलेश पासवान को कांग्रेस में आने का न्योता दिया था. हालांकि, कमलेश पासवान ने उनके प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया था. इसी मुद्दे पर बात करते हुए भाजपा सांसद ने गुरुवार को कहा, ‘हम 24 कैरेट खरे भाजपा कार्यकर्ता हैं. ऐसी चीजें हम पर प्रभाव नहीं डालती हैं. हमारे समाज के विकास के लिए भाजपा ने ही काम किया है. मैं राहुल गांधी जी से गुजारिश करता हूं कि वह इस तरह से किसी को लुभाने की कोशिश न करें.’

Also Read:

सांसद कमलेश पासवान ने कहा, संसद में मेरे भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल मुझसे कहा, ‘पासवान जी आप बहुत अच्छा बोलते हैं. मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं.’ वह मुझे अपनी पार्टी की तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें पहले स्वयं पर और अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.

बुधवार को भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी की तरफ से इशारों में दिए गए ऑफर को ठुकराते हुए यह तक कह दिया कि इनकी पार्टी (Congress) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सकें. दरअसल, बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से दूसरे वक्ता के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पासवान ने राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस की सरकारों ने देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने की सुध क्यों नहीं ली. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए क्या किया.

पासवान के बाद बोलने के लिए खड़े हुए राहुल गांधी ने पासवान के इलाके में दलितों की हालत और इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि वो एक अच्छे दलित नेता हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं. राहुल ने इशारों-इशारों में एक पुरानी बातचीत का भी हवाला दिया.

कमलेश पासवान तुरंत राहुल गांधी की बात का जवाब देने के लिए खड़े हुए, लेकिन स्पीकर ने उस समय उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. राहुल गांधी के भाषण के समाप्त होने के बाद लोक सभा स्पीकर ने जब कमलेश पासवान को बोलने की अनुमति दी तो उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है 3 बार सांसद बनाया है और इनकी पार्टी (कांग्रेस) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सके.

इससे पहले सदन में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में उन्हें अपना गुरु बताते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि 2002 में नेताजी ने उन्हें सपा का टिकट देकर विधायक बनवाया था, लेकिन आज उन्हें सपा में रहने का अफसोस हो रहा है. उन्होंने अखिलेश यादव पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जुमलेबाजी करने का भी आरोप लगाया.

(इनपुट – एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 11:58 AM IST

Updated Date: February 3, 2022 12:02 PM IST