
UP Elections 2022: अमित शाह बोले- हमने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति का अंत किया, आजम खान, अतीक अहमद आज कहां हैं?
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में यूपी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश चुनावी सभाओं को संबोधित किया. शाह ने कहा, हमने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति का अंत किया है. आजम खान, अतीक अहमद आज कहां हैं? अगर आप चाहते हैं कि वे जेल में रहें, तो आपको बीजेपी को वोट देना चाहिए. प्रतापगढ़ में अमित शाह ने कहा, सपा-बसपा ने कभी गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं किया, उन्होंने बस वोटबैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण किया. .हमारी सरकार होली और दिवाली पर मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी.
Also Read:
We’ve brought an end to casteism, dynastic politics. Where are Azam Khan, Atiq Ahmed today? If you want them to remain in jail, you should vote for BJP… Our government will give a gas cylinder free on Holi and Diwali: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah in Pratapgarh pic.twitter.com/AeI05M684o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2022
आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं. अगर आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर चाहते हो कि ये जेल में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा. हमारे सामने जो सपा और बसपा हैं, ये जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां है. ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं. इनके शासन में माफिया और बाहुबलियों का जमाना था. उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है. जाति, मजहब और संप्रदाय की सीमाओं से उपर उठकर ये लोग भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने कहा, सिराथू की जनता भाजपा के सुशासन के साथ है और उसने सपा-बसपा के दमन-गुंडाराज को उत्तर प्रदेश से पूर्णतः विलुप्त करने और केशव प्रसाद मौर्या को जिताने का संकल्प ले लिया है.
अमित शाह ने प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा ने कभी गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं किया, उन्होंने बस वोटबैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण किया. जब देश में कोरोना का टीका बना तो मोदी जी ने देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी. अखिलेश बाबू ने ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है, मत लगाइयों. 10 ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलश बाबू खुद टीका लगवा आएं.
अमित शाह ने कहा, योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से चुन चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है. 2,000 करोड़ की भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. एनडीए गठबंधन जो है, वो विजयी गठबंधन है. भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल पिछड़ों, गरीबों, दलितों के लिए काम करने वाले दल हैं. निषाद पार्टी और अपना दल को दिया आपका वोट प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें